छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: 17 छात्राओं मिली नि:शुल्क साइकिल, खुशी से खिले चेहरे

By

Published : Jul 11, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 6:15 PM IST

कोरबा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत हाईस्कूल की 17 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया है. वहीं साइकिल पाकर छात्राएं काफी खुश दिखीं.

cycles distributed to students
छात्राओं को बांटी गई साइकिल

कोरबा:सर्वमंगला नगर के वार्ड क्रमांक 54 में संचालित शासकीय हाई स्कूल में साइकिल वितरण किया गया. इस दौरान सरस्वती साइकिल योजना के तहत 17 छात्राओं को महापौर राज किशोर प्रसाद की ओर से निशुल्क साइकिल बांटी गई.

छात्राओं को बांटी गई साइकिल

इस दौरान महापौर राज किशोर प्रसाद ने कहा कि, प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजना का लाभ अंतिम छोर में बसे व्यक्तियों तक पहुंचे उसके लिए सरकार प्रयासरत है. इसी के तहत सरस्वती साइकिल योजना के जरिए छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जा रहा है. इससे छात्राओं को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी.

पढ़ें: बेमेतरा: छात्राओं को सरस्वती योजना के तहत बांटी गई साइकिल

उन्होंने सभी छात्राओं से कहा सभी छात्र-छात्राएं हर रोज स्कूल आए और अच्छे से अध्ययन करें. कार्यक्रम में उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने महापौर से स्कूल में अहाता निर्माण की मांग की है. उन्होंने महापौर को बताया कि स्कूल में अहाता नहीं होने की वजह से बच्चों के मन में असुरक्षा का भाव बना रहता है.

छात्राओं को दी बधाई

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद भानुमति जायसवाल ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की शिक्षा को मन लगाकर ग्रहण करें और अच्छे अंक से परीक्षा में उत्तीर्ण हों और अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करें.

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर कुसमुंडा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सनिश कुमार, उपसभापति नगर निगम कोरबा बसंत चंद्रा, शिक्षा समिति के अध्यक्ष शिव पटेल के अलावा सुनील अग्रवाल, अश्वनी पटेल, कादिर खान आदि उपस्थित रहे.

पढ़ें: गरियाबंद: साइकिल मिलने के बाद खिले छात्राओं के चेहरे

छत्तीसगढ़ शासन की योजना

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से पढ़ने वाली छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना चलाई जा रही है. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ उन्हें उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. हालांकि इस योजना के शुभारंभ में सिर्फ पिछड़ा वर्ग और बीपीएल वर्ग की छात्राओं को ही साइकिल दी जाती थी, लेकिन बाद में सभी वर्ग की छात्राओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details