कोरबा:बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों का खेल जोरों पर चल रहा है. बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी पाने की लालच में अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं. करतला थाना के सेंद्रीपाली गांव में रहने वाले दिलीप कुमार जाटवर नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए.
14 लोगों से हजारों रुपये की ठगी
दिलीप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले अमित कुमार टंडन पिता मंगलू राम टंडन ने दिलीप कुमार और उसके 14 साथियों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी की है. मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपी युवक अमित कुमार टंडन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.
KBC में लॉटरी के नाम पर ग्रामीण से 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज