छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लोगों से ठगी, पुलिस ने दर्ज किया केस - ठगी के शिकार

कोरबा में नौकरी देने के नाम पर 14 लोग ठगी के शिकार हो गए. ठगी के शिकार हुए लोगों ने थाने में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Fraud in name of giving jobs
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 18, 2020, 10:35 PM IST

कोरबा:बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों का खेल जोरों पर चल रहा है. बेरोजगार युवक-युवतियां नौकरी पाने की लालच में अक्सर ठगी का शिकार हो जाते हैं. करतला थाना के सेंद्रीपाली गांव में रहने वाले दिलीप कुमार जाटवर नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार हो गए.

14 लोगों से हजारों रुपये की ठगी

दिलीप ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मानिकपुर चौकी क्षेत्र की बस्ती में रहने वाले अमित कुमार टंडन पिता मंगलू राम टंडन ने दिलीप कुमार और उसके 14 साथियों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसों की ठगी की है. मानिकपुर चौकी पुलिस ने आरोपी युवक अमित कुमार टंडन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है.

KBC में लॉटरी के नाम पर ग्रामीण से 3 लाख 18 हजार रुपये की ठगी, मामला दर्ज

72 हजार से ज्यादा की ठगी

अमित ने बताया कि उसने दिलीप और उसके साथियों से 72 हजार 800 रुपये की ठगी की है. आरोपी ने 5 हजार 200 रुपये प्रति व्यक्ति के दर से नौकरी लगाने के नाम पर राशि वसूली थी. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.

लॉटरी के नाम पर ठगी

ठगी का एक और मामला भाटापारा में भी देखने को मिला है. भाटापारा में केबीसी के नाम पर बदमाशों ने ग्रामीण से 25 लाख रुपये लॉटरी जीतने का लालच दिया. ग्रामीण आरोपियों के झांसे में आ गया. आरोपियों ने ग्रामीणों से 3 लाख 18 हजार रुपये ठग लिए. इस दौरान आरोपियों ने ग्रामीण से 7 बार ट्रांजेक्शन कर 3 लाख 18 हजार रुपये ले लिए. ग्रामीण भी 25 लाख रुपये की लालच में बदमाशों पर भरोसा कर लिया और ठगी का शिकार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details