छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: जिम्मेदारों ने अधूरे भवन बना वसूले पूरे पैसे - कोरबा प्रधानमंत्री आवास योजना

करतला विकासखंड के जामपानी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने जिम्मेदारों पर अधूरे भवन के बदले पूरे पैसे निकालने का आरोप लगाया है.

fraud in pradhanmantri awas yojna in korba
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गबन की राशि

By

Published : Dec 27, 2019, 2:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 6:34 PM IST

कोरबा: करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत जामपानी में ग्रामीणों के अधूरे भवन का निर्माण कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पूरे पैसे निकालने का का मामला सामने आया है. जिम्मेदारों ने आवास पूर्ण होने की रिपोर्ट बनाकर पैसा गबन भी कर लिया है.

जिम्मेदारों ने अधूरे भवन बना वसूले पूरे पैसे

जामपानी के रहने वाले हितग्राही के साथ आवास मित्र प्रेम पटेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधूरे घर को पूरा बताकर इसमें लगने वाली पूरी राशि गबन कर ली है.

गांव के सरपंच ने भी आवास मित्र और ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि बिना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाए दोनों ने बैंक से पूरे पैसे निकालकर खा लिए हैं, जबकि आवास बना ही नहीं है.

हितग्राहियों के सवालों का जवाब नहीं देते आवास मित्र
सरपंच के जानकारी मांगने पर आवास मित्र जानकारी भी नहीं देते हैं. आवास हितग्राही बताते हैं कि, 'हम लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक भी नहीं लेकर जाते. आवास मित्र पैसे निकालकर लाता है, आधा पैसा हितग्राही को देता है और आधा पैसा अपने पास रख लेता है.' जब हमने आवास मित्र का पक्ष जानना चाहा तो आवास मित्र कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और वहां से वह भाग निकला.

Last Updated : Dec 27, 2019, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details