कोरबा:उरगा थाना क्षेत्र के एक अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि WWHO के नाम पर एक वेबसाइट बनाकर विज्ञापन निकाला गया था. इसमें तकरीबन 970 पदों पर भर्ती किए जाने की जानकारी दी गई थी, लेकिन आवेदन के बाद विज्ञापन फर्जी निकला, जिसके बाद आवेदकों ने आरोपियों के खिलाफ उरगा थाने क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है. इसपर पुलिस ने श्री हॉस्पिटल नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक चंद्रशेखर पांडेय समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.
कोरबा : SECL के स्टोर रूम में घुसे चोरों ने पहले गार्ड को पीटा और फिर वहां रखा वायर ले उड़े
दरअसल, कोरबा के खरमोरा में रहने वाले नागेश्वर राठौर ने उरगा थाने में केस दर्ज कराया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि फरवरी 2019 में श्री हॉस्पिटल नर्सिग एंड पैरामेडिकल कॉलेज उरगा संस्था ने अस्पताल में 970 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. जहां आवेदक पहुंचे और अस्पताल के संचालक चन्द्रशेखर पांडेय, वासुदेव गुप्ता से मिले. जिन्होंने बताया कि श्री हॉस्पिटल के संचालन के लिए 970 पदों पर भर्ती की जा रही है, लेकिन इन बाद में पदों पर कोई भर्ती नहीं की गई.