कोरबा:उरगा थाना इलाके के ग्राम पंचायत खरवानी की आश्रित ग्राम सरायपाली में देर रात विवाद हो गया. जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई. ग्राम सरायपाली के रहने वाले पीड़ित ने मामलें में उरगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है.
पीड़ित ने बताया है कि गांव के ही रहने वाले श्रद्धा लाल भारद्वाज, श्यामलाल, रोशन, राकेश, इन चारों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है. उसकी बाइक के साथ तोड़फोड़ भी किया गया. उसके चारों आरोपियों के साथ पहले से आपसी मतभेद थे. चारों ने मिलकर उसे पीटा है. पीड़ित कुंदन भारद्वाज ने उरगा थाना और 112 को तत्काल सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया था.