कोरबा:कोरबा के रामपुर इलाके में सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृत युवक का नाम अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू है. अभिलेख ने किन वजहों से मौत को गले लगाया है. इस बात का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसकी जांच की जा रही है.
कोरबा में पूर्व छात्र नेता ने की खुदकुशी !
कोरबा में एक पूर्व छात्र नेता ने खुदकुशी कर जान दे दी है. छात्र नेता का नाम अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू है. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
छात्र राजनीति से जुड़े रहे थे अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू :अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू छात्र राजनीति से भी जुड़ा रहा है. लेखू ने किन कारणों से खुदकुशी की इसका पता नहीं चल पाया है. रामपुर चौकी अंतर्गत सीएसईबी काॅलोनी में शनिवार की सुबह जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई. अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू के घर लोग पहुंचने लगे. लेखू की मौत ने कई सवालों को अपने पीछे छोड़ दिया है. संपन्न घराने से ताल्लु रखने वाले लेखू के आत्महत्या करने की मूल वजह क्या है इस बात का खुलासा पुलिस भी नहीं कर रही है. लेखू ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. लेकिन पुलिस उसे सार्वजनिक नहीं कर रही है. पुलिस का कहना है,कि मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
राजनीति छोड़ निजी कंपनी में कार्य कर रहे थे लेखू:अभिलेख सिंह ठाकुर उर्फ लेखू का राजनीतिक कैरियर कुछ सालों तक ही चला. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से राजनीति छोड़ निजी कंपनी में कार्य करना शुरू कर दिया था. लेखू रामपुर में अपने बड़े भाई के साथ रहता था. जो घटना के दिन बाहर था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
TAGGED:
Korba crime news