कोरबा:कब्जा हटाने की कार्रवाई को एकतरफा कार्रवाई बताते हुए पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर धरने पर बैठे हुए हैं. धरने के दूसरे दिन बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पास कुछ और लोग शिकायत लेकर पहुंचे हैं. कुआं भट्टा बस्ती की एक महिला ने बताया कि उन्हें बस्ती खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन वे बस्ती नहीं छोड़ना चाहती. उन्हें अजीत जोगी की सरकार के समय पट्टा दिया गया था. अब इस पट्टे को कोरबा प्रशासन सही नहीं मान रही है.
धरने के दूसरे दिन विधायक ननकीराम कंवर को कोरबा एसडीएम समझाने पहुंचे. एसडीएम ने इस जमीन को शासकीय भूमि बताते हुए इस जमीन पर काबिज लोगों का पट्टा फर्जी बताया. ननकीराम कंवर ने एसडीएम से कहा कि 'जब तक बस्तीवासियों के पास पट्टा है. सीएम तो क्या कोई भी माई का लाल आ जाए, वे उन्हें हटाने नहीं देंगे'.