कोरबा:BJP के दो कद्दावर नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है. दोनों ही इलाके में BJP के बड़े चेहरे के रूप में देखे जाते हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ में BJP की सत्ता के दौरान गृहमंत्री का पद संभालने वाले ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और भाजपा नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय के बीच मारपीट की घटना हुई है. फिलहाल ननकीराम कंवर विधानसभा क्षेत्र रामपुर से विधायक हैं. BJP नेता देवेंद्र पांडेय उनके खास समर्थकों में से एक माने जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और BJP नेता देवेंद्र पांडेय के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट हुई है. उनके बीच पूर्व से ही विवाद चल रहा था. बुधवार की रात बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया. विवाद के दौरान मामला मारपीट तक पहुंच गया. रजगामार मार्ग में संचालित नर्सिंग मेडिकल कॉलेज को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी विवाद पर बातचीत के लिए दोनों नेता देवेंद्र पांडेय के निहारिका स्थित निवास पर मिले थे. फिलहाल मामले में FIR की प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने की अशोक गहलोत की तारीफ, साधा बीजेपी पर निशाना