कोरबा: भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन पर सुरक्षा की दृष्टि से खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने रविवार को शहर की मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया है. खाद्य विभाग की टीम ने रक्षाबंधन को देखते हुए तीन दुकानों में दबिश दी है. विभाग का कहना है कि त्योहार के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए जांच की जा रही है.
अधिकारियों ने दुकान की साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी विशेष निर्देश संचालकों को दिए हैं. खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार को देखते दुकानों में मिठाई की खरीदी अधिक हो जाती है. विभाग को सूचना मिली थी की कई दुकान संचालक साफ सफाई को नजरअंदाज कर रहे हैं. साथ ही कोरोना नियंत्रण और बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना उचित नहीं समझ रहे हैं.
पढ़ें:सीएम बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह ने की अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने की कामना
नियमों की अनदेखी की शिकायत के आधार पर जिला खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने रविवार को शहर के 3 प्रतिष्ठित संस्थानों में जांच की है. अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी निर्देश भी दिए हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में खाद्य एवं औषधि विभाग काफी सतर्क हो गया है. लगातार छापेमार कार्रवाई भी की जा रही है. ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो. लॉकडाउन के दौरान खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने कई स्थानों से अवैध गुटखा जब्त किए थे. जिसमें रायपुर में की गई कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण थी. यहां तिल्दा-नेवरा के सिनोधा गांव में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग की 4 सदस्यीय टीम ने छापा मारकर 30 लाख रुपये का पान-मसाला और गुटखा जब्त किया था. बता दें, यहां अवैध फैक्ट्री में नकली गुटखा और पान मसाला बनाया जा रहा था.