कोरबा: नगर पालिक निगम कोरबा की मेयर इन काउंसिल की पहली बैठक साकेत भवन में आयोजित हुई. मेयर बनने के बाद राज किशोर प्रसाद की MIC की पहली बैठक में सरकारी योजनाओं पर फोकस रहा. अफसरों को जनहित से जुड़े योजनाओं को सुविधाजनक ढंग से आम नागरिकों तक पहुंचाने की बात पर चर्चा हुई.की गई.
महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता और आयुक्त राहुल देव की उपस्थिति में बुधवार को नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में मेयर इन काउंसिल की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना पौनी पसारी योजना अंतर्गत निगम के दर्री स्थित प्रेमनगर चैक, इतवारी बाजार कोरबा, मुड़ापार बाजार कोरबा, बुधवारी बाजार कोरबा में चबूतरों व बाजार का निर्माण, निगम के नाली, बिल्डिंग, सीमेंट रोड के मरम्मत और संधारण कार्य के लिए वार्षिक दर निर्धारण, डामर रोड के मरम्मत, संधारण कार्य के लिए वार्षिक दर निर्धारण संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान किया गया.
शासकीय योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा