छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पांच संदिग्ध क्वॉरेंटाइन सेंटर शिफ्ट, जमातियों से है कनेक्शन - Corona virus

कोरबा शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर और मानिकपुर से पांच लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इन सब का कनेक्शन भी कटघोरा के जामातियों से है.

पांच लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट
पांच लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट

By

Published : Apr 11, 2020, 12:43 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:53 AM IST

कोरबा: कोरबा शहर की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर और मानिकपुर से पांच लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. इन सब का कनेक्शन भी कटघोरा के जामातियों से है. सभी संदिग्धों को फिलहाल संदेह के आधार पर शहर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर रशियन हॉस्टल में देर रात शिफ्ट किया गया है. जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं.

बता दें कि, कटघोरा के जामा मस्जिद में कोराना पॉजिटिव किशोर से साथ ही सात दूसरे लोगों में संक्रमण फैला है. अब इन सात संक्रमित लोगों के संपर्क में कौन-कौन आया था. वे कहां का निवासी है, इसकी जांच स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासन मिलकर कर रहे हैं. प्राइमरी और सेकेंडरी तौर पर जो भी इनके संपर्क में थे. जिनकी तलाश जारी है. इनमें से कई ऐसे हैं जो कटघोरा में आयोजित मय्यत के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. इन्हीं में से तीन लोगों को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर से देर रात क्वॉरेंटाइन सेंटर रशियन हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है.

मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई

इनके संपर्क में आने वाले दो अन्य लोगों को मानिकपुर से पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचा दिया है. मय्यत का कार्यक्रम पिछले 30 मार्च को आयोजित हुआ था. जबकि, तबलीगी जमात के लोग कटघोरा की मस्जिद में 2 मार्च से आ कर रह रहे थे. इनके संपर्क में आने वाले लोग अब पूरे शहर में फैल गए हैं. अन्य जिलों के कुछ इलाके भी अब शासन की रडार पर है.

होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया था

वहीं मस्जिद के कार्यक्रम और मैय्यत में शामिल होने वाले अन्य लोगों की तलाश जारी है. सूचना मिलने पर उन्हें तत्काल या तो होम क्वॉरेंटाइन में रहने को कहा जा रहा है या फिर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details