छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में जुआ खेलते पांच व्यापारी गिरफ्तार - gambling in Korba

कोरबा पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन (Corona Guideline Violation in Korba) और लॉकडाउन नियम तोड़कर (Lockdown rule broken in Korba) जुआ खेलने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी व्यापारी हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 2200 रुपए जब्त किया है. सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

Five gamblers arrested in Korba
कोरबा में पांच जुआरी गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2021, 8:39 PM IST

कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Korba) हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. प्रशासन लोगों से घर में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं कुछ लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं.

कोरबा में पांच जुआरी गिरफ्तार

जुआ खेलते पांच व्यापारी गिरफ्तार

कटघोरा पुलिस ने छापेमारी करते हुए कटघोरा शहर के पांच लोगों को हिरासत में लिया है. यह सभी एक कमरे में फड़ सजाकर जुआ खेल रहे थे. इसी बीच पुलिस आ धमकी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल और पवन अग्रवाल शामिल है.गिरफ्त में आये सभी नगर के बड़े कारोबारियों में शामिल हैं. सभी जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

लगातार मिल रही थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि वहां जुआ खेलने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. पुलिस ने पहले भी गोपनीय तरीके से जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई थी. जब पुलिस को फड़ के सम्बंध में पुख्ता जानकारी मिली तो प्रभारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस को टीम मौके के लिए रवाना हुई. पुलिस की टीम ने मौके से ताश के पत्ते और करीब दो हजार रुपए भी जब्त किए हैं. पहले भी पुलिस ने छापेमारी की थी. हालांकि उस समय सभी बच निकले थे.

महासमुंद जिला जेल से फरार तीन कैदी गिरफ्तार, 2 की तलाश जारी

आरोपियों को छोड़ने ओहदेदारों की आते रही सिफारिशें

जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट और महामारी अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. सभी पर जुआ खेलने के अलावा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, धारा 144 लागू होने बावजूद एक जगह पर जमा करने और संक्रमण के फैलाव के अनूकूल परिस्थिति पैदा करने का भी आरोप है. सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद कार्रवाई से बचने के ओहदेदारों से भी सिफारिश शुरू हो गई थी. पुलिस ने पहुंच वालों के कॉल पर कॉल आ रहे थे. हालांकि पुलिस ने किसी को नहीं छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details