कोरबा: छत्तीसगढ़ में मानसून इस बार तय समय से पहले पहुंचा, नदियां का जलस्तर बढ़ गया है, कई जिलों में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित भी हुआ है. 4 चार साल में ऐसा पहली बार हुआ कि कोरबा के बांगो बांध से जून महीने में ही पानी छोड़ने की नौबत आ गई है. हसदेव बैराज दर्री के भी यही हालात हैं, दर्री डैम से तो पानी छोड़ना पड़ा, इससे किसानों में तो खुशी है लेकिन निचली बस्ती में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गई है. डूब इलाकों में फिर से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
हसदेव बैराज दर्री से वर्तमान में 941 फीट तक जलभराव हो चुका है. बैराज की कुल जल भराव क्षमता 85 मिलियन क्यूबिक मीटर है फिलहाल, नंबर गेट 8 को खोला गया है, इसके अलावा दाईं तट नहर से 345 और बाईं तट नहर 224 क्यूसेक पानी भी छोड़ा जा रहा है. पूरी क्षमता का 92% जलभराव होते ही बांध के गेट खोलने पड़ते हैं, दर्री डैम का जलस्तर इस आंकड़े को जून में ही छू गया.
बांगो बांध भी लगभग फुल
छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े बांधों में से एक मिनीमाता बांगो बांध में भी पिछले चार-पांच साल में पहली बार जून महीने में इतना पानी जमा हुआ है. बांगो बांध में वर्तमान में 85.58% जलभराव हो चुका है. लेवल की बात की जाए तो इस वक्त बांगो बांध में जलभराव का स्तर 357.2 मीटर है, जैसे ही जलभराव का लेवल 359.66 मीटर हो जाएगा, बांध के गेट खोलने होंगे. अब बांगो का गेट खोलने के लिए सिर्फ 2.4 मीटर जलभराव शेष है. जिसके बाद कभी भी बांध के गेट खोले जा सकते हैं.
पढ़ें-तेंदूपत्ता भुगतान: अपनी मांग को लेकर जब सड़क पर उतरे आदिवासी, सरकार को बदलना पड़ा फैसला