कोरबा:छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के दस्तक देते ही सार्वजनिक स्थानों समेत सभी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया था, जिससे निजी समेत सरकारी कामकाज भी ठप हो गए थे, लेकिन अब केंद्र सरकार की अनुमति के बाद राज्य सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक संस्थानों को खोलने की अनुमति दे रही है. लॉकडाउन के नियमों के पालन के साथ बैठकों की दौर भी भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में कोरबा नगर निगम भी 5वें कार्यकाल की पहली सामान्य सभा आयोजित करने जा रहा है.
कोरबा निगम में सामान्य सभा की बैठक नगर निगम में 5वें कार्यकाल की बैठक इस बार हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है. सड़कों की बदहाली के साथ ही फंड की कमी, पार्षद निधि सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सत्तापक्ष ने भी प्रस्तावों को पास करने के लिए पूरी कोशिश में है. नगर निगम के सदन की कार्यवाही को इस बार इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी इंडोर ऑडिटोरियम में आयोजित होना है.
4 महीने की देरी से सभा का आयोजन
यह सामान्य सभा इसलिए भी खास है, क्योंकि चुनाव के बाद 4 महीने की देरी से सभा का आयोजन हो रहा है. निगम के इतिहास में यह पहली बार होगा जब नगर पालिक निगम के सभागृह की बजाय बैठक कहीं और आयोजित होगी. सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने के लिए निगम का सदन टीपी नगर स्थित राजीव गांधी इंडोर ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है. जहां लॉकडाउन के नियमों के साथ निगम की कार्यवाही होगी.
मार्च में होना था सामान्य सभा का आयोजन
नगर पालिक निगम के पांचवे कार्यकाल के पहले सामान्य सभा में पहली बार वार्ड समितियों के गठन का भी प्रस्ताव शामिल किया जाएगा. इसके अलावा संपत्ति कर से बचे लोगों का सर्वे कराना भी एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव होगा. हसदेव नदी पर सर्वमंगला मंदिर से वार्ड क्रमांक 4 के बीच 'लो लेवल' पुल बनाने का भी प्रस्ताव सामान्य सभा में रखा जाएगा. इस पुल के लिए डीएमएफ फंड से 8 लाख की राशि मिलेगी. हालांकि नगर पालिक निगम के पहले सामान्य सभा का आयोजन मार्च में ही होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण अब तक कई बैठक नहीं हुई है.
पार्षदों को जानकारी बिना ही पुल की स्वीकृति!
कोरोना संकट के कारण पहली बार ऐसा हुआ, जब पार्षदों को बजट की कॉपी उपलब्ध कराए बिना ही सरकार से पुल की स्वीकृति ले ली गई है. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए नगर पालिक निगम कोरबा का कुल बजट लगभग 10 अरब का है. जिसमें फोरलेन, बाईपास रोड सहित कई बड़े काम शामिल हैं. इन सभी के लिए राजस्व मंत्री जयसिंह भी काफी समय से प्रयासरत थे.
इन मुद्दों पर होंगे सवाल
- नगर पालिका निगम की बदहाल सड़कें इस बार के सामान्य सभा में बड़ा मुद्दा बनेगी
- विपक्ष के सभी पार्षद सड़कों की बदहाली से बेहद नाराज
- सड़कें बेहद खराब है
ये मुद्दे होंगे खास
- पार्षद निधि में सिर्फ 4 लाख ही दिया गया है
- निगम मद से मिलने वाले 3 लाख अब तक नहीं मिले
- नए टीपी नगर का भूमि पूजन के बाद शुरू नहीं हुआ काम
- बरबसपुर में प्रस्तावित मास्क और सैनिटाइजर की खरीदी
- कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव
- प्रधानमंत्री आवास योजना में फंड की कमी
- करोड़ों खर्च करने के बाद भी सफाई व्यवस्था बदहाल