कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के बांगो संयंत्र में दमकलकर्मी की मौत हो गई. दमकलकर्मी देव कुमार आग बुझाकर वापस जा रहा था, इसी दौरान उसकी गाड़ी तकनीकी खराबी की वजह से बेकाबू होकर पलट गई, हादसे में दमकलकर्मी की मौत हो गई. मामले में गाड़ी अटैच करने वाले ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है.
कोरबा : आग बुझाकर लौट रहा था दमकलकर्मी, ठेकेदार की लापरवाही से गंवाई जान - दमकलकर्मी
दमकलकर्मी देव कुमार आग बुझाकर वापस जा रहा था, इसी दौरान उसकी गाड़ी तकनीकी खराबी की वजह से बेकाबू होकर पलट गई, हादसे में दमकलकर्मी की मौत हो गई.
पुरानी गाड़ी होने की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक कंपनी की गाड़ी बहुत पुरानी थी और इसकी फिटनेस 2016 में ही खत्म हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा लापरवाहीपूर्वक पुराने वाहन को सीएसईबी में अटैच कर चलाया जा रहा था.
ठेकेदार की लापरवाही
ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा दमकलकर्मी देवकुमार को भुगतना पड़ा, जो खुद एक हादसा टाल खुद ठेकेदार की लापरवाही से हादसे का शिकार हो गया. जांजगीर जिला के पोंडीशंकर निवासी देव कुमार साहू पिछले तीन-चार सालों से कंपनी में कार्यरत था. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.