कोरबा/रामपुरः गर्मी का मौसम आते ही जंगल-झाड़ियों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. करतला वन परिक्षेत्र के जंगलों में आए दिन आग लगने का घटना देखी जा रही है. जंगल में आग लगने से छोटे पौधों का ज्यादा नुकसान देखा जा रहा है. जंगल में आग लगने से उसमें रहने वाले जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान कई जानवरों की मौत भी हो जाती है.
आग लगने की घटना
वन विभाग गर्मी के दिनों में जंगल की साफ-सफाई का काम करते रहते हैं. ग्रामीण भी जंगल में महुआ चुनने के लिए पेड़ के नीचे आग लगा दिया करते हैं. जो कभी-कभी ज्यादा फैल जाती है. जिससे जंगल में आग फैल जाती है. हालांकि वन विभाग जंगल की सुरक्षा के लिए चौकीदार की ड्यूटी लगाते हैं. जो छोटी-बड़ी घटनाओं की जानकारी देते हैं.