छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: टेंट गोदाम में आग, लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - दमकल की गाड़ी

कोरबा के दूरपा रोड में खाली प्लॉट में रखे टेंट और कैटरिंग के सामान में आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

fire in tent godown in korba
टेंट गोदाम में आग

By

Published : Apr 16, 2021, 8:05 PM IST

कोरबा: शुक्रवार को शहर के दूरपा रोड में खाली प्लॉट में रखे टेंट और कैटरिंग के सामान में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग को देखने मोहल्लेवासियों ने सड़क पर मजमा लगा दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पाबंदियों को तोड़कर लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर दी और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

टेंट गोदाम में लगी आग

दुरपा रोड के एक खाली प्लॉट में पुराने टेंट और कैटरिंग का सामान रखा हुआ था. कपड़े, कूलर सोफा और इस तरह के पुराने सामान यहां रखे हुए थे. जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा और सीएसपी योगेश साहू भी मौके पर पहुंचे. आग लगने की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नुकसान कितने का हुआ, फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

दुर्ग में छेड़खानी से परेशान नाबालिग ने खुद को लगाई आग, मौत

जमा हुई लोगों की भीड़

मोहल्ले में लगी आग को देखने के लिए दूरपा रोड पर आसपास के इलाके के शहरवासी बड़ी तादाद में घटनास्थल पहुंच गए. मौके पर तैनात पुलिस के जवान लोगों को मना करते रहे, लेकिन लोगों ने मौके पर भीड़ इकट्ठा कर ली. आग को देखने की होड़ के बीच लोगों ने लॉकडाउन के पाबंदियों की जमकर धज्जियां उड़ाई. हालांकि पुलिस की लगातार समझाइश और फटकार के बाद किसी तरह लोग मौके से वापस लौट गए. इस दौरान चर्चा यह भी रही कि कुछ ऐसे लोग भी घरों से बाहर निकल आए, जोकि होम आइसोलेशन में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details