कोरबा: शुक्रवार को शहर के दूरपा रोड में खाली प्लॉट में रखे टेंट और कैटरिंग के सामान में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग को देखने मोहल्लेवासियों ने सड़क पर मजमा लगा दिया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पाबंदियों को तोड़कर लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर दी और लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
दुरपा रोड के एक खाली प्लॉट में पुराने टेंट और कैटरिंग का सामान रखा हुआ था. कपड़े, कूलर सोफा और इस तरह के पुराने सामान यहां रखे हुए थे. जिसमें अचानक आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा और सीएसपी योगेश साहू भी मौके पर पहुंचे. आग लगने की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. नुकसान कितने का हुआ, फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है. अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.