कोरबाः कटघोरा थाना अंतर्गत छुरी बस्ती में तुलसी नगर के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
कोरबाः आधी रात को अचानक धू-धू कर जलने लगी कार - कार में लगी आग
तुलसी नगर के पास खड़ी कार में अचानक आग लग गई. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
जली हुई कार
कार में लगी आग भीषण होते देख वहां के स्थानीय लोगों ने पास के कुएं से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया. कार मालिक संदीप देवांगन किसी काम से कोरबा गया हुआ था रात्रि 12 बजे के आसपास वह छुरी स्थित अपने निवास पर गाड़ी खड़ा कर सोने चला गया.
रात्रि 2 बजे गाड़ी में अचानक आग लग गई. कुएं के पानी से काबू पाया गया. गाड़ी मालिक का कहना है किसी असामाजिक तत्व ने गाडी़ में आग लगाई है.
Last Updated : Apr 7, 2019, 11:09 AM IST