कोरबा:राष्ट्रीय राजमार्ग 149-B चांपा-कोरबा-छूरी-कटघोरा और हरदीबाजार तरदा सड़क के लिए भू-अर्जन से पहले एक बड़ा जमीन घोटाला सामने आया है. एक दिन पहले कलेक्टर रानू साहू (Collector Ranu Sahu) ने आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए एसपी को पत्र लिखा था. इसी प्रतिवेदन के आधार पर शुक्रवार को कोतवाली में गलत तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा लेने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 120 बी के तहत जुर्म कायम किया है.
यह भी पढ़ें:हड़ताल पर जेडीएस के कर्मचारी: कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चरमराई व्यवस्था, मरीज परेशान
राजस्व मंत्री के गृह जिले में जमीन घोटाला, कांग्रेसी विधायकों ने की शिकायत
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवालके गृह जिले में जमीन संबंधित घोटाला का उजागर हुआ है. जिसमें शिकायतकर्ता और कोई नहीं बल्कि जिले के दो कांग्रेसी विधायक हैं. जिनकी शिकायत के आधार पर कोरबा कलेक्टर द्वारा एसपी कोरबा को जमीन घोटाले के मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसकी शिकायत पालीतानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा और कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर सप्रमाण शिकायत किया था. कोरबा जिलाधीश रानू साहू इस मामले को गंभीरता से लिया और शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाने पर कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल को निर्देशित भी किया है.
इस संवेदनशील मामले में पुलिस ने आरोपियों के नाम उजागर नहीं किये हैं. एफआईआर को केस सेंसेटिव की श्रेणी में रखा गया है. जबकि आमतौर पर जमीन जायदाद से जुड़े इस तरह के मामलों की रिपोर्ट सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध रहती है. केस सेंसेटिव की श्रेणी में केवल महिला संबंधित पहचान गोपनीय रखे जाने अपराधों को रखा जाता है, लेकिन मौजूदा मामले में कई राजनैतिक रसूख रखने वाले सफेदपोश लोगों के शामिल होने की संभावना है. जिसके कारण पुलिस और प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ा रहे हैं.