छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ FIR दर्ज, छिपाई थी जानकारी - कोरोना पॉजिटिव

कोरबा के कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने के आरोप में FIR दर्ज किया गया है.

fir-registed-against-corona-positive-patient-in-korba
कोरोना पॉजिटिव युवक के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Mar 31, 2020, 11:15 PM IST

कोरबा: कोरोना से संक्रमित पाये गये युवक के खिलाफ कार्यपालिक दण्डाधिकारी ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है. छात्र पर अपनी लंदन से वापसी की जानकारी छिपाने के कारण शहरवासियों के जीवन पर संकट उत्पन्न करने का आरोप है.

FIR की कॉपी

लंदन से लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक ने शासकीय अस्पताल या टोल फ्री हेल्पलाईन 104 पर कोई सूचना नहीं दी थी, जिसके कारण युवक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. केस कोरबा के तहसीलदार और कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनित मेरिया ने दर्ज कराई है.

मरीज पर धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप

बता दें, सोमवार की रात ही लंदन में पढ़ने वाले इस युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत छात्र को इलाज के लिए रायपुर स्थित एम्स में भर्ती कराया है. आरोपी युवक 18 मार्च 2020 को लंदन से मुंबई-रायपुर होते हुए कोरबा आया था. छात्र ने विदेश से आने की जानकारी छिपाते हुए कोरबा शहर में इधर-उधर घूमता रहा, जिससे आमजनों में कोरोना के संक्रमण की संभावना बन गई है. इसके साथ ही छात्र ने जिले में लागू धारा-144 के निर्देशों का उल्लंघन भी किया है.

दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप

छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लागू दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए उसने न तो होम आईसोलेट किया और न ही अपने मुंह-नाक को मास्क से ढंका. लंदन से लौटने के बाद छात्र रायपुर हवाई अड्डे से रायपुर में ही अपने परिचित के घर भी गया और कोरबा आगमन के बाद पिता के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में भी आता-जाता रहा.

कोतवाली थाने में FIR दर्ज

22 वर्षीय छात्र ने छत्तीसगढ़ एपिडेमिक डिसिस एक्ट रेगुलेशन अधिनियम का उल्लंघन किया है, जिसके कारण उसके खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details