छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Liquor Dealer: शराब कारोबारी अमोलक भाटिया सहित 8 पर एफआईआर, किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग का है चार्ज - अरविंद कुमार पनवार

कोरबा ही नहीं छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी माने जाने वाले अमोलक सिंह भाटिया फिर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं. शनिवार को अमोलक, उनके बेटे और भतीजे सहित 8 लोगों पर कोतवाली पुलिस ने किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग जैसी संगीन अपराध में एफआईआर दर्ज किया है. अमोलक पर बिलासपुर में भी केस दर्ज हो चुका है.

FIR on liquor Dealer Amolak Bhatia
अमोलक भाटिया सहित 8 पर एफआईआर

By

Published : Apr 15, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 3:14 PM IST

अमोलक भाटिया सहित 8 पर एफआईआर

कोरबा. छत्तीसगढ़ के बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया सहित उनके बेटे, भतीजे सहित 8 लोगों के खिलाफ शनिवार को कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसके पहले भाटिया और उनके करीबियों के खिलाफ बिलासपुर के तारबहार थाने में भी गंभीर मामलों में अपराध दर्ज हो चुका है. हाल ही में इनके ठिकानों पर ईडी ने छापा भी मारा था.

केबल के कारोबार से जुड़ा है पूरा मामला:सारा विवाद केबल के कारोबार से जुड़ा हुआ है. देवास रोड, इंदौर के निवासी अरविंद कुमार पनवार ने शहर के मानिकपुर चौकी में शिकायत की, जिसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ है. अरविंद की शिकायत पर ही अमोलक, बबलू, गुरविंदर और प्रिंस भाटिया सहित 8 लोगों पर किडनैपिंग और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह सभी धाराएं गैरजमानती हैं. अरविंद ने अपनी शिकायत में बताया है कि "पिछले वर्ष 3 अगस्त को उसने सेटअप बॉक्स की क्लोनिंग कर फर्जी आईडी बनाने की शिकायत की थी. यह करोड़ों की हेराफेरी का मामला था, जिस पर जिले के दर्री थाना में पहले ही धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया था. इसमें विक्की गुलाटी, अंजन चौधरी, भास्कर चटर्जी सहित कई लोगों पर अपराध दर्ज है.

सेट टाॅप बाॅक्स क्लोनिंग में नाम आने के बाद धमकी:सेटअप बॉक्स क्लोनिंग मामले की शिकायत की जांच में पुलिस ने अमोलक सिंह भाटिया की भी संलिप्तता पाई थी. इसके बाद इस मामले की शिकायत करने वाले अरविंद को धमकियां मिल रही थी. अरविंद ने शिकायती पत्र में उल्लेख किया है कि "उस पर लगातार इस शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था. नीलेश दुबे नामक व्यक्ति ने कॉन्फ्रेंस कॉल में भाटिया से बात करवाई थी. जान से मारने की धमकी भी मिली. इसी बीच जब वह कोरबा के एक होटल में रुका हुआ था. तब कुछ लोगों ने उसे बाहर बुलाया और उसे गाड़ी में बिठा लिया. कट्टा टिकाकर उसका अपहरण कर लिया और फिर बिलासपुर ले गए. मारपीट करने के साथ ही शिकायत वापस लेने के लिए भयादोहन किया गया." इसी ताजा शिकायत पर पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, किडनैपिंग का मामला दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें- Raipur: कोल लेवी घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई दूसरे दिन जारी , अफसर और नेताओं के घर दबिश

निष्पक्षता से हो कार्रवाई:शिकायतकर्ता का कहना है कि "इस मामले में निष्पक्षता से जांच और कार्रवाई होनी चाहिए. इसके पूर्व की गई एफआईआर में भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी काफी रसूखदार लोग हैं. इसलिए वह इस मामले में लीपापोती करवा सकते हैं, जिसके कारण मैं चाहता हूं कि इस मामले में उचित और ठोस जांच की जाए."



लंबे समय से चला आ रहा है विवाद : केबल व्यवसाय को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. दर्री थाना में पहले ही एक मामला दर्ज है. इसके बाद कोतवाली में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. शराब कारोबार में अमोलक सिंह भाटियों का नाम काफी बड़ा है, जिन पर बिलासपुर के बाद अब कोरबा में यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Apr 16, 2023, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details