कोरबा: बिना अनुमति के गृहमंत्री का पुतला दहन करना भाजयुमो कार्यकर्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है. प्रदेश में बढ़ते आपराधिक मामलों के विरोध में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर 26 नवंबर की दोपहर टीपी नगर चौक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला फूंक दिया. इस दौरान सांकेतिक चूड़ियां भी तस्वीर के सामने भेंट की गई. सरकार विरोधी नारे लगाए गए. आग लगाकर पोस्टर, बैनर और गृहमंत्री की तस्वीर को जलाया गया. इस दौरान टीपी नगर चौक पर गहमा-गहमी का माहौल था.
इस आयोजन के विषय में प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गयी थी. प्रदर्शन के लिए पुलिस को किसी तरह की जानकारी देकर अनुमति भी नहीं ली गई थी. जिसके कारण इस आयोजन में शामिल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें:कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, मोदी सरकार पर किसानों के हितों से खिलवाड़ का लगाया आरोप
औपचारिकताओं की भूल
15 साल तक सत्ता में रहने के बाद अब बीजेपी और बीजेपी समर्थित सभी नेता विपक्ष की भूमिका में हैं. विपक्ष में रहने के कारण विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. लेकिन विरोध के लिए कुछ औपचारिकताएं होती हैं. जिन्हें पूरा करना जरूरी होता है. सालों तक सत्ता में काबिज रहने के बाद विरोध प्रदर्शन के लिए पुलिस को अग्रिम सूचना और जानकारी देने जैसी औपचारिकताएं पूरी नहीं करने का खामियाजा FIR के रूप में भाजयूमो कार्यकर्ताओं को मिली है.