कोरबा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत जिले के कटघोरा और पाली विकासखंड में वोट डाले गए. जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया.
कोरबा में ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखने को मिलीं , लोगों का उत्साह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंच, सरपंच चुनने को लेकर ग्रामीण मतदाता काफी सजग हैं.