छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा: कटघोरा और पाली विकासखंड में डाले गए वोट

By

Published : Feb 3, 2020, 2:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 3:34 PM IST

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में जिले के कटघोरा और पाली विकासखंड में मतदान हुआ, इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.

Final phase voting continues in Katghora and Pali development blocks
कटघोरा और पाली विकासखंड में अंतिम चरण के मतदान जारी

कोरबा: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत जिले के कटघोरा और पाली विकासखंड में वोट डाले गए. जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था कर शांतिपूर्ण मतदान कराया गया.

कटघोरा और पाली विकासखंड में डाले गए वोट

कोरबा में ग्राम सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे. मतदान केंद्रों में लंबी कतारें देखने को मिलीं , लोगों का उत्साह देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंच, सरपंच चुनने को लेकर ग्रामीण मतदाता काफी सजग हैं.

पढ़े: महासमुंद के ग्राम कोल्दा में चुनाव का बहिष्कार, वोटिंग करने नहीं पहुंचे ग्रामीण

कटघोरा के 53 ग्राम पंचायतों में 148 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया गया. 28 और 31 जनवरी को पहले और दूसरे चरण के चुनाव में कोरबा, करतला ब्लॉक और पोड़ी उपरोड़ा में मतदान हुआ था, यहां मतदान का प्रतिशत 76% और 79% रहा, पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ से उम्मीद की जा रही है कि कटघोरा ब्लॉक में भी मतदान का प्रतिशत अच्छा रहेगा

Last Updated : Feb 3, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details