छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

korba kpl match: कोरबा में क्रिकेट स्टेडियम बना जंग का मैदान, केपीएल में मारपीट, जमकर चले लात और घूंसे - कोरबा प्रामियर लीग

कोरबा में सीएसईबी लाल मैदान में कोरबा प्रामियर लीग का आयोजन हो रहा है. यहां एक मैच में दो टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए (Fight in Korba Premier League). नौबत लात घूंसो और मारपीट तक जा पहुंची (korba kpl match). खिलाड़ी यहीं नहीं थमे एक दूसरे पर बल्ले से मारपीट करने लगे.

korba kpl match
कोरबा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट

By

Published : Jan 3, 2023, 11:14 PM IST

कोरबा: कोरबा में क्रिकेट मैदान जंग का मैदान बन गया Fight in Korba Premier League. यहां सीएसईबी वेस्ट स्थित लाल मैदान में कोरबा प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर के क्रिकेट खिलाड़ी खेल रहे हैं. मंगलवार को केपीएल के एक मैच में गोल्डन ईगल और सर्वमंगला लायंस के बीच मैच खेला जा रहा था korba crime news. तभी यहां दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए . बात लात घूसों और मारपीट तक पहुंच गई. खिलाड़ी एक दूसरे पर बैट से हमला करने लगे. Fighting in Korba cricket ground क्रिकेट की पिच पर धुनाई का कार्यक्रम शुरू हो गया.

क्या है मारपीट की वजह: मंगलवार को लाल मैदान पर korba kpl match शांतिपूर्ण मैच चल रहा था. मैच में सर्वमंगला लायंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. गोल्डन ईगल की टीम गेंदबाजी कर रही थी. मैच देख रहे दर्शकों के मुताबिक गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव ने विपक्षी टीम के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह के आउट होने पर फब्तियां कसी. जिस पर बात बिगड़ गई. दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद इतना बढ़ा की बात हाथापाई तक पहुंच गई.


अभ्युदय कांत सिंह के नाक और सिर में लगी चोट:दोनों खिलाड़ी के बीच मारपीट होने की सूरत में अन्य खिलाड़ी भी मैदान के बीच में जुट गए. उसके बाद मारपीट होने लगी.बताया जा रहा है किमैच के दौरान गोल्डन ईगल के कप्तान मुकुल राघव जो कि छत्तीसगढ़ के बाहर से केपीएल खेलने आते हैं Fighting in Korba cricket ground. उन्होंने सर्वमंगला लायंस के खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह को आउट कर दिया और कुछ कमेंट भी किया. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई होने लगी इस दौरान अभ्युदय के सिर और नाक में चोट लगी.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल: इसके बाद देखते ही देखते दोनों टीम के खिलाड़ी आपस मे भिड़ गए और क्रिकेट का मैदान कुश्ती के अखाड़े में तब्दील हो गया korba crime news. इस पूरी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ही टीम के खिलाड़ी लात घूसे और बल्ले भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. बात दर्री थाने तक जा पहुंची.घायल खिलाड़ी अभ्युदय कांत सिंह कुसमुंडा टीआई अभिनव कांत सिंह के छोटे भाई हैं. थाने में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और दोनों ही टीमों के मालिक भी पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: कोरबा: घंटाघर चौक में मनचलों के बीच मारपीट, 2 पुलिस चौकियों में केस दर्ज

अभी पुलिस ने दर्ज नहीं किया है मामला: इस मामले में दर्री टीआई विवेक शर्मा ने बताया कि "क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट की सूचना है. एक खिलाड़ी टीआई के भाई भी हैं. फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की तरफ से किसी तरह की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है. शिकायत करते हैं तो कानूनी कार्वराई की जाएगी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details