छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में दो लोगों में जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस पर भी लगे आरोप - korba family fighting

कोई गांव में शराब के नशे में दो लोगों में विवाद बढ़ते-बढ़ते मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों में जमकर लात-घूंसे भी चले. बाद में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है.

fight between two families in Korba
मारपीट

By

Published : Sep 9, 2020, 4:07 PM IST

कोरबा: रजगामार चौकी क्षेत्र के कोई गांव में शराब के नशे में दो लोगों बिहानु राम और फीरथ राम के बीच विवाद हो गया. दोनों में विवाद बढ़ते-बढ़ते मामला गाली-गलौच तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों में जमकर लात-घूंसे भी चले. इसकी बीच आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम 112 ने दोनों के समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने.

पुलिस के समझाने के बाद भी जब दोनों नहीं माने तो, पुलिस ने बिहानु राम का मोबाइल जब्त कर थाने ले आई और सुबह दोनों बिहानु राम और फीरथ राम को थाने आने को कहा. इसी बीच सुबह बिहानु राम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की टीम ने उससे उसका मोबाइल और 10 हजार रुपये छीन लिया है. जबकि पुलिस का कहना है कि उसने बिहानु राम का मोबाइल जब्त किया है और समझौते के लिए दोनों बिहानु राम और फीरथ राम को थाने बुलाई थी.

इन सबके बाद दोनों बिहानु राम और फीरथ राम ने एक-दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस जांच कर रही है. इधर, गांव के मितानिन सुशीला राठिया ने बताया कि रात में बिहानु राम और फीरथ राम शराब के नशे में एक दूसरे के साथ झगड़ा कर रहे थे. जिसकी सूचना पर 112 की टीम घटनास्थल पहुंची थी और दोनों को समझाइश दे रहे थी, लेकिन दोनों ने पुलिस की बात नहीं मानी, जिसके बाद बिहानुराम का मोबाइल पुलिस ने ले ली थी और बाद दोनों को सुबह थाने बुलाया गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें : SPECIAL: रायपुर बना 'कोरोना हब', डॉक्टर और महापौर ने बताई बढ़ते संक्रमण की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details