छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराब के नशे में कोरबा के दो गुटों में मारपीट, मुलाहिजा के दौरान भी पुलिस के सामने हुआ हंगामा

कोरबा में शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने बड़े बवाल का रूप ले लिया. यहां तीन लोग एक साथ शराब पी रहे थे. तभी उनमें से दो लोगों के बीच कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों लोगों में मारपीट की नौबत आ गई. इसके बाद यह मामला पुलिस में पहुंच गया. जब पुलिस दोनों अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए लेकर गई तो वे वहां भी हंगामा और मारपीट करने लगे.

fierce fight in dispute
विवाद में जमकर मारपीट

By

Published : Aug 9, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 7:05 PM IST

कोरबा: शराब के नशे में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई. बीती रात इसकी शिकायत चौकी में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद सोमवार सुबह जब दोनों को मेडिकल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, तब यहां भी दोनों गुट के समर्थकों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में ही दोनों तरफ से जमकर लात घूंसे चले. जब पुलिस ने मामले में हस्ताक्षेप किया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ.

यह है पूरा मामला

दरअसल, रविवार रात को शरद शुक्ला, लोकेश ठाकुर और शिव बघेल एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच शरद और लोकेश, शिव से पैसा मांगने लगे. दोनों ने कहा कि शिव जो तुमने शराब पीने के लिए 60 रुपए लिए थे, वो हमें वापस कर दो. इसके बाद शराब के नशे में ही लोकेश और शरद, शिव से विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि शरद और लोकेश ने शिव के साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंच गया. पीड़ित शिव सिंह बघेल ने मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी शरद शुक्ला और आरोपी लोकेश ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. सोमवार को जब पीड़ित और आरोपियों को मुलाहिजा के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. तब वहां भी दोनों गुट एक बार फिर आमने सामने आए और दोनों गुटों के बीच एक बार फिर विवाद होने लगा.

शराब के नशे में कोरबा के दो गुटों में मारपीट

जानिए कहां स्कूल संचालक और अभिभावकों के बीच हुई भिडंत

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष बीती रात में ही शराब के नशे में थे. जिन्हें अगली सुबह जब अस्पताल भेजा गया. तब दोनों गुट के समर्थक शराब के नशे में थे. जिसके कारण अस्पताल में फिर से विवाद खड़ा हो गया. पुलिस के सामने ही दोनों गुट मारपीट करने लगे. किसी तरह मामला शांत कराया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

चौकी प्रभारी एसके धारी ने बताया कि बीती रात दो पक्षों में मारपीट की शिकायत आई थी. सोमवार सुबह जब उन्हें मुलाहिजा के लिए अस्पताल भेजा गया. तब भी वह शराब के नशे में थे. दोनों गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और वहां भी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. मामले में विधिवत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Aug 9, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details