कोरबा: जिला नगर सेना कार्यालय में बाबू का काम करने वाले नगर सैनिक के खिलाफ उसके ही कुनबे ने मोर्चा खोल दिया है. महिला सैनिकों ने बाबू पर न सिर्फ बेवजह परेशान करने बल्कि अभद्रता का आरोप लगाया है. वहीं बाबू ने खुदपर लगे आरोपों को गलत ठहराया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
कोरबा: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की खबर से सदमे में गई पिता की जान, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, जिला सेनानी कार्यालय में बाबू के पद पर एक कर्मचारी नियुक्त है. यहां पद पर रिक्त होने के कारण विभागीय कामकाज की जानकारी रखने वाले जवानों को जवाबदारी सौंपी जाती है. विभाग में लंबे समय तक प्रेमलाल नगर सैनिक बाबू की जिम्मेदारी निभा रहे थे, लेकिन अब उनके स्थान पर जवाहर कुर्रे को तैनात किया गया है, जो न सिर्फ सैनिकों की तैनाती निर्धारित स्थानों पर करते हैं, बल्कि विभागीय कामकाज भी करते हैं.
नगर सेना के जवान पर लगा मारपीट का आरोप, बरसात के पानी पर हुआ विवाद