छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मिक्सर मशीन में फंसने से महिला मजदूर की मौत

मिक्सर मशीन में फंसने से कोरबा में एक महिला मजदूर की मौत हो गई. ठेकेदार ने महिला के परिजनों को सहायता राशि दी है.

Female laborer died
महिला मजदूर की हुई मौत

By

Published : Jul 5, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 7:02 PM IST

कोरबा:दीपका माइंस में MTK 2 में काम के दौरान एक महिला मजदूर की मिक्सर मशीन में फंसने से मौत हो गई. घटना नाला निर्माण कार्य के दौरान हुई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों को घटना की खबर मिलते ही सभी मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग करने लगे. पुलिस की मौजूदगी में मृतका के परिजनों को प्रारंभिक सहायता राशि 1 लाख रुपए ठेकेदार की ओर से दिया गया है. साथ ही 15 लाख रुपए बाद में दिलाने की बात कही गई है.

महिला मजदूर की मौत

बता दें सहायता राशि न मिलने पर ग्रामीणों ने शव को मौके से हटाने से मना कर दिया था. एसईसीएल की प्रगति नगर कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या का समाधान किए जाने के लिए MTK -2 के पास कोरबा की एच के एंड कंपनी नाला निर्माण कार्य करवा रही है. मोहितराम नाम का पेटी ठेकेदार यह काम करवा रहा है. यह लगभग 58 लाख 23 हजार का निर्माण कार्य है.

पढ़ें:सुबह से नहीं पहुंची एक भी बस, बस स्टैंड आकर निराश लौट रहे यात्री

कैसे हुई घटना ?

मुंशी अशोक राठौर की देख-रेख में काम कराया जा रहा था, जानकारी के अनुसार रैकी गांव की रहने वाली कृष्णा बाई पटेल मिक्सर मशीन में गिट्टी डाल रही थी. उसने सुरक्षा के लिहाज से स्कार्फ अपने चेहरे पर डाल रखा था. कामकाज के दौरान स्कार्फ का एक हिस्सा मिक्सर मशीन में फंस गया. और इसके बाद मशीन बंद हो गई, स्कार्फ के फंसने से बाल समेत उसका सिर भी मशीन की चपेट में आ गया था. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. उसके परिवार में उसका एक बेटा और पति है. पति सब्जी बेचने का काम करता है. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Last Updated : Jul 5, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details