कोरबा :टीपी नगर इलाके में टीवीएस शोरूम के पीछे एसबीआई बैंक के पास इंदिरा विहार कॉलोनी है. जहां के निवासी उस वक्त दहशत में आ गए. जब एक ट्रक ने 6 से 7 बड़ी गाड़ियों और आधा दर्जन छोटी गाड़ियों को टक्कर मार दी. इस घटना में इंदिरा विहार के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. जिस ट्रक क्रमांक CG 15 DL 0334 ने वाहन को टक्कर मारी उसमें रेत लोड था.इंदिरा विहार के लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र में भारी वाहनों का आना-जाना बना हुआ है.
पुलिस कर रही कार्रवाई :इस विषय में कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि "टीपी नगर इलाके के रिहायशी कॉलोनी में एक ट्रक ने 6 से अधिक वाहनों को ठोकर मारी है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है. उसका मुलाहिजा कराया जा रहा है". ड्राइवर के शराब सेवन और ट्रक में लोड रेत के संबंध में टीआई ने कहा कि ''ट्रक चालक का मुलाहिजा करवाया जा रहा है, ट्रक में लोड रेत अवैध था या वैध इसकी भी जांच की जा रही है.''
Korba news : कोरबा के रिहायशी इलाके में बेलगाम ट्रक का खौफ - मोतीसागर पारा रेत घाट
कोरबा शहर के रिहायशी इलाके टीपी नगर में एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आधा दर्जन से अधिक वाहनों को ठोकर मार दिया. टीपी नगर स्थित इंदिरा विहार कॉलोनी के भीतर से ट्रक रेत लोडकर इसका परिवहन कर रहा था. इसी दौरान कॉलोनी के भीतर पार्किंग में खड़े कारों, स्कूटी और बाइक को ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लोगों से जानकारी ली और दुर्घटना करने वाले ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें-गुम हुए बच्चे को मिली दोबारा जिंदगी
अवैध उत्खनन की आ रहीं शिकायतें :नगर निगम के शहरी क्षेत्र में मौजूद मोतीसागर पारा रेत घाट तकनीकी कारणों से लंबे समय से बंद है. इसके शुरू नहीं होने के कारण शहर में अवैध रेत की अफरा-तफरी बढ़ गई है. हाल ही में अवैध रेत तस्करों ने सीतामणी क्षेत्र के कब्रिस्तान से भी रेत का उत्खनन किया था. रेत उत्खनन के दौरान कुछ कब्र को भी खोद दिया गया था. इसकी शिकायत पर भी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. कुछ ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त भी किया गया था. अवैध रेत उत्खनन की लगातार शिकायतें बनी रहती हैं. मौजूदा मामला भी अवैध रेत उत्खनन से जोड़कर देखा जा रहा है.