कोरबा:कोरबा जिले के बांगो थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया है. शव शुक्रवार की सुबह थाना परिसर के बाहर बैरक पर देखा गया, जहां पुलिसकर्मी आराम करते हैं. मृतक एएसआई के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि नरेन्द्र सिंह की हत्या की गई है.
बैरक का दरवाजा भी टूटा: बांगो थाना परिसर के ठीक बाहर पुलिसकर्मियों के आराम के लिए बैरक मौजूद है. यहीं मृतक एएसआई का शव पाया गया है. बैरक का दरवाजा टूटा हुआ था. इसके साथ ही मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं.
एक दिन पहले पुलिसकर्मियों ने मनाई होली: आमतौर पर होली के दूसरे दिन पुलिसकर्मी होली मनाते हैं. 8 मार्च को राज्यभर के लोगों ने होली का त्यौहार मनाया. हालांकि पुलिसकर्मियों ने इसके दूसरे दिन 9 मार्च को होली खेली. बांगो थाने में भी पुलिसकर्मियों ने होली का त्यौहार मनाया. होली मनाने के बाद पुलिसकर्मी आराम करने चले गए. मृत एएसआई की ड्यूटी रात में गश्त के लिए भी लगाई गई थी. फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि मृतक रात को गश्त के लिए गया था या नहीं.
यह भी पढ़ें:Husband wife suicide in Surguja: पहले पत्नी ने लगाई फांसी, फिर पति भी झूल गया फंदे से
जांच के बाद मौत का कारण स्पष्ट होग: इस विषय में एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया "बांगो थाना परिसर के बाहर पुलिसकर्मियों के लिए आवास मौजूद है. यहां एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की लाश मिली है. शरीर पर चोट के निशान हैं. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जल्द ही मौत का कारण स्पष्ट होगा".