कोरबा:अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर बांकी मोंगरा में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. छत्तीसगढ़ किसान सभा, नौजवान सभा ने 20 किलोमीटर तक टैक्टर रैली निकाल कर दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया. इस दौरान किसान बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. ट्रैक्टर रैली को कांग्रेस के ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष और एल्डरमैन ने फूल माला से स्वागत कर रैली का समर्थन किया.
छत्तीसगढ़ किसान सभा के जिला सचिव प्रशांत झा ने दिल्ली में किसान गणतंत्र परेड में हुई हिंसा के लिए पुलिस और केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि पलवल बॉर्डर के जत्थे की बदरपुर तक जाने की सहमति बनी थी. लेकिन इसे सीकरी के पास ही रोक देने से किसानों को बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि देशव्यापी किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा ही यह हिंसा प्रायोजित की गई थी. देश के किसान इसका माकूल जवाब देंगे और 1 फरवरी को संसद भवन के पास जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें-ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के लिए ममता ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार