कोरबा: बेमौसम बारिश और लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं. आए दिन बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों की टमाटर, गोभी और चने की फसल बर्बाद हो रही है.
कोरबा: बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर, फसलें बर्बाद, सब्जी खराब - untimely rain in chhattisgarh
कोरबा में बेमौसम बारिश और कोरोना लॉकडाउन की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. उनके सामने अब परिवार का पेट पालने की समस्या आ गई है.
बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
वहीं किसानों का ये भी कहना है कि बेमौसम बारिश ने रवि फसलों के साथ-साथ सब्जियों को भी चौपट कर दिया है. इस समस्या को लेकर सब्जी किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं.
ETV भारत ने रोगदा गांव के कई किसानों से बात की. उन्होंने हमें बताया कि बेमौसम बारिश और कोरोनावायरस लॉकडाउन ने उन्हें बर्बाद कर दिया है. उनके सामने अब परिवार के भरण-पोषण की संकट आ गया है.