कोरबा: बीते दो दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसका असर किसानों पर देखने को मिल रहा है. बरपाली के धान मंडी प्रबंधक शेखर केवट ने बताया कि बिगड़े हुए मौसम के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अपना टोकन कटवाकर रख लिया था, लेकिन रिमझिम बारिश होने की वजह से किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है. मंडी प्रबंधक ने बताया कि अब तक यहां 4 हजार 963 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.
वहीं किसानों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं. बीते दिनों से हो रही हल्की बूंदाबांदी की वजह से मंडी में धान खरीदी नहीं की जा रही है. जिसके चलते हम किसानों को डबल खर्च करना पड़ रहा है. किसानों ने यह भी बताया कि बरपाली के धान मंडी में तिरपाल और शेड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बाद भी यहां धान नहीं खरीदा जा रहा है.