छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बदले मौसम से बढ़ी किसानों की मुश्किलें, मंडियों में नहीं लिया जा रहा धान - छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी

मौसम में बदलाव के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंडियों में किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं.

Paddy is not being taken in the mandis
नहीं लिया जा रहा किसानों का धान

By

Published : Dec 16, 2020, 2:17 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 10:16 AM IST

कोरबा: बीते दो दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसका असर किसानों पर देखने को मिल रहा है. बरपाली के धान मंडी प्रबंधक शेखर केवट ने बताया कि बिगड़े हुए मौसम के कारण किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने अपना टोकन कटवाकर रख लिया था, लेकिन रिमझिम बारिश होने की वजह से किसानों का धान नहीं लिया जा रहा है. मंडी प्रबंधक ने बताया कि अब तक यहां 4 हजार 963 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है.

नहीं लिया जा रहा किसानों का धान

वहीं किसानों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं. बीते दिनों से हो रही हल्की बूंदाबांदी की वजह से मंडी में धान खरीदी नहीं की जा रही है. जिसके चलते हम किसानों को डबल खर्च करना पड़ रहा है. किसानों ने यह भी बताया कि बरपाली के धान मंडी में तिरपाल और शेड की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बाद भी यहां धान नहीं खरीदा जा रहा है.

पढ़ें:परिवहन में देरी और बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

किसानों को हो रहा दोगुना खर्च

दरअसल बारिश होने की वजह से मंडी में धान की खरीदी नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से किसानों को दोहरी मार पड़ रही है. पहले तो किसान किराए की गाड़ी से घर से मंडी तक धान लेकर आ रहे हैं, लेकिन मंडी में धान नहीं लिए जाने से किसानों को अपना धान वापस लेकर जाना पड़ रहा है. जिससे उन्हें दोबारा किराया लग रहा है. इसके चलते किसानों को दोगुना खर्च हो रहा है. इससे किसान चिंतित हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details