छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राखड़ से पट गया पूरा खेत, किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद - बिलासपुर कटघोरा नेशनल हाईवे

कोरबा पाली के किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद हो रही है. नेशनल हाइवे निर्माण में लगा राखड़ बरसात में बहकर किसानों के खेतों में आ गया है. इस राख से पूरा खेत ढक गया है. किसानों ने अपनी फसल को लेकर विधायक से गुहार लगाई है.

Farmers crops destroyed
किसानों की फसल बर्बाद

By

Published : Aug 3, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 2:32 PM IST

कोरबा:नेशनल हाईवे पाली के किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. बिलासपुर से कटघोरा तक बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 130 के निर्माण के दौरान सड़क पर ही राखड़ डम्प किया गया है. बिल्डर की इस लापरवाही की वजह से आस पास के खेतों में राखड़ बहकर पहुंच गया है. इस वजह से किसानों की सैकड़ो एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो रही है. किसानों ने क्षेत्रीय विधायक मोहतराम केरकेट्टा से न्याय की गुहार लगाई है.

किसानों की फसल बर्बाद

बिलासपुर से कटघोरा मार्ग में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे की सड़क में डम्प किया गया राखड़ बरसात में बह कर किसानों के खेतों में जा रहा है. इस वजह से खेत पूरा राख से ढक गया है. बगदेवा से चैतमा के बीच दर्जनों पंचायतों के किसानों की खेती बर्बाद हो रही है. अकेले मुनगाडीह पंचायत के लगभग 50 किसान प्रभावित हो रहे है. इन किसानों के खेत बन रहे नेशनल हाईवे से लगे है और सड़क में डम्प किया जा रहा राखड़ इस लगातार बारिश में बह कर खतों में पट गया है.

अनुमानित से ज्यादा रेत का हो रहा भंडारण, ज्यादा कीमत पर रेत खरीदने को मजबूर हुए लोग


राख की वजह से किसानों की सैकड़ों एकड़ खेती पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों ने क्षेत्रीय विधायक मोहित राम केरकेट्टा के विधायक प्रतिनिधि शंकर दास महंत के माध्यम से न्याय दिलाने की मांग की है.

पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है कि सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा राखड़ डंप करने से बारिश में बहकर किसानों के खेतों में जाकर पट गया है और फसलों को नुकसान हो रहा है. किसान हमारे अन्नदाता है उनका नुकसान हम कतई नहीं होने देंगे. इसकी भरपाई निर्माणधीन कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन को करना होगा. किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

नेशनल हाईवे निर्माण कार्य कर रही कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन के द्वारा सडक में राखड़ डम्प करने से किसानों की खेती पूरी तरह बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुकी है. ऐसे जिला प्रशासन किसी प्रकार का इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है अब किसानों को अपने क्षेत्रीय विधायक तथा मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा से अपनी बर्बाद हो रही फसल को लेकर न्याय की उम्मीद लगी हुई है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details