कोरबा : किसान विरोध दिवस पर किसानों, भू-विस्थापितों और प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान लगभग 300 किसान संघर्ष समन्वय समिति से जुड़े संगठनों ने एक साथ विरोध-प्रदर्शन किया.
बता दें कि स्थानीय मांगों को लेकर कोरबा में 50 अलग-अलग जगहों पर भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया. ग्रामीणों ने पोस्टर्स के जरिए अपनी मांगें और अपने सवाल सरकार के सामने रखे हैं. आसपास के गांव से कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए हैं.
भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि भू-विस्थापितों और किसानों को उचित राहत देने में केंद्र और राज्य सरकार विफल रही है. कोरोना आपदा के कारण लॉकडाउन में समस्याएं सामने आ रही हैं. प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद ग्रामीण अंचल में भयावह स्थिति बन चुकी है. उन्होंने कहा कि SECL सहित अन्य संस्थाएं लॉकडाउन का फायदा उठाकर प्रभावितों की मांगों अनसुना कर रही है. ये सभी केवल अपने संगठन के विस्तार में लगे हैं.