छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Famous Tea Stall of Raipur : खराब से खराब चाय का स्वाद आपको बना देगा दीवाना, जानिए क्या है इस चाय की खासियत ? - खराब से खराब चाय

Famous Tea Stall of Raipur बारिश के फुहारों के बीच चाय की चुस्कियों का आनंद कुछ और ही है. और यदि इस मौसम में यदि चाय का प्याला आपकी फेवरेट स्टॉल का हो तो फिर कहना ही क्या. ऐसे ही चाय प्रेमियों ने फेमस किया है रायपुर के एक चायवाले को.जिसका स्टॉल का नाम है खराब से खराब चाय.नाम तो खराब है लेकिन चाय का स्वाद लाजवाब है. Raipur kharab se kharab chai

Raipur kharab se kharab chai
खराब से खराब चाय का स्वाद आपको बना देगा दीवाना

By

Published : Jun 27, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 12:06 PM IST

खराब से खराब चाय का स्वाद आपको बना देगा दीवाना

रायपुर : बारिश के दिनों में चाय का स्वाद दोगुना आनंद देता है. चाय की चुस्कियां शरीर में ना सिर्फ तरावट लाती हैं. बल्कि बारिश के मौसम में आपको तरोताजा रखती हैं.रायपुर की यदि बात करें तो यहां कई चाय के स्टॉल्स हैं. जहां चाय प्रेमियों की जमघट लगती है.लेकिन एक स्टॉल सबसे अलग है.क्योंकि इस स्टॉल को लोग खराब से खराब चाय वाला के नाम पर जानते हैं. इस स्टॉल का नाम भले ही खराब चाय वाला हो लेकिन एक बार जो यहां आता है वो यहां मिलने वाली चाय के स्वाद को नहीं भूल पाता.

कहां है खराब से खराब चाय की दुकान : रायपुर के आश्रम चौक के पास लगती है चाय प्रेमियों की दुकान.इस दुकान का नाम है "खराब से खराब चाय वाला". लेकिन आप इस दुकान के पास आकर इसके नाम से चकमा मत खा जाएएगा.क्योंकि इस चाय के स्टॉल का नाम ही खराब चाय वाला है.लेकिन यहां मिलनी वाली चाय कहीं उम्दा है. इस स्टॉल में दो तरह की चाय मिलती है.एक सामान्य और दूसरी स्पेशल.सामान्य चाय की कीमत 7 रुपए है.जबकि स्पेशल चाय के लिए आपको दोगुनी कीमत यानी 14 रुपए चुकाने होंगे.

कब खुली खराब चाय वाला की दुकान :2004 से यह चाय का स्टॉल सुरेंद्र तांडी चला रहे हैं.जिसमें उनके दोनों बेटे हाथ बटाते हैं.सुरेंद्र तांडी पेशे से ड्राइवर हैं.

"पापा ड्राइविंग का काम करते हैं और अलग-अलग शहरों में ट्रेवल करते हैं. वहीं से इन्हें यह नाम का आइडिया मिला. 2004 से हम ये दुकान चला रहे हैं. उस हिसाब से 19 - 20 सालों से हमारी दुकान चल रही है.पहले परिवार में पापा और भाई इस दुकान को चलाते थे. मैंने 12th तक स्टडी की और मैंने फिर दुकान ज्वाइन कर ली. लोग यहां आकर बोर्ड के सामने सेल्फी लेते हैं. चाय के बारे में पूछते हैं इस नाम के बारे में पूछते हैं यहां वीडियोज़ बनाते हैं." संदीप तांडी, चाय वाला

ग्राहक भी दुकान पर आकर होते हैं काफी खुश :दुकान पर मौजूद विशाल नाम के ग्राहक ने बताया कि" दुकान का नाम देखकर ही हम आना शुरू किए. यहां का स्वाद भी बहुत अच्छा है पहले हम कभी-कभी आते थे अब डेली आते हैं पहले 5 रुपए में चाय पीते थे अब 7 रुपए में पीते हैं."


राज नाम के ग्राहक ने बताया कि" पहले मैं यहां पर ट्यूशन आता था मैं तब से आ रहा हूं चाय जब से मुझे अच्छी लगती है मैं तब से ही यही पीता हूं. इनका स्पेशल चाय ट्राई करना कभी यहां से हमारा घर 6 किलोमीटर दूर है लेकिन हम यहां रेगुलर चाय पीने आते हैं."


कान्हा नाम के ग्राहक ने बताया कि "6 साल हो गए हमें यहां आते हुए हम लोग डेली शाम को आते हैं और स्पेशल चाय बनवाते हैं. आपसे भी कभी यहां का स्पेशल चाय ट्राई करें."

Jagdalpur News: गौठानों की तर्ज पर आवारा कुत्तों के लिए डॉग हाउस बनाने की मांग, ताकि कम हो आवारा कुत्तों का आतंक
Jagdalpur News: खेलते खेलते मासूम ने पिया कीटनाशक, 2 दिन तक लड़कर मौत को दी शिकस्त
जगदलपुर के किसानों की बढ़ी टेंशन, जानिए वजह

अलग नाम होने से रायपुर में फेमस हुई दुकान :आपको बता दें कि सुरेंद्र तांडी ने अपनी चाय दुकान के नाम से और फिर अपने स्वाद की वजह से लोगों के दिलों में जगह बनाई है.इस चाय दुकान के चर्चे अब गलियों से निकलकर पूरे शहर में फैल चुकी है. जो भी एक बार इस खराब से खराब चाय का स्वाद लेता है वो यहां दोबारा आना नहीं भूलता.

Last Updated : Jul 1, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details