कोरबा: शुक्रवार की शाम उरगा थाने के गांव बारीडीह में मिट्टी धसकने से तीन बच्चियों की दबकर मौत हो गई थी. आरोप है कि तात्कालिक तौर पर पुलिस ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मनरेगा के तहत निर्माणाधीन तालाब की मिट्टी अचानक ढहने को इसका कारण बताया था. जबकि वास्तव में जिस जगह पर बच्चियां मृत पाई गई हैं, वहां बीते 1 साल के दौरान मनरेगा के तहत किसी भी तरह के तालाब का निर्माण फिलहाल जारी नहीं है. तालाब की खुदाई का केस 1 साल पुरानी बात है. दरअसल जहां बच्चियां दबी हैं, ठीक उसी जगह से रात भर ट्रैक्टर के जरिए अवैध रेत का उत्खनन हो रहा था.
ग्रामीणों के साथ ही परिजन अब पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि समय रहते यदि पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ठोस कार्रवाई की होती तो, आज बच्चियों की जान बच जाती. घटना के तुरंत बाद पुलिस के साथ ही टीआई लखन पटेल भी मौके पर पहुंचे थे. पटेल ने घटना की जानकारी तो साझा की, लेकिन जैसे ही उनसे उस स्थान पर बने गड्ढे का कारण पूछा गया, वह कैमरे से नजर चुराते हुए सामने से हट गए. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा.
एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन
बारीडीह गांव में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है. बरसात के मौसम में 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक की अवधि में एनजीटी के सख्त निर्देश के कारण रेत का उत्खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाता है. आरोप है कि अब इस अवधि में खनिज माफिया राजनीतिक संरक्षण में पुलिस और प्रशासन के शह पर जमकर अवैध उत्खनन करते हैं.