छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में फर्जी मतदान का मामला, महिला का वोट किसी और ने डाला - प्राथमिक शाला डिंगापुर

fake voting Case in Korba कोयलांचल नगरी की चारों सीटों पर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. सुबह के वक्त जिस तरह से मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ थी, उसी तरह से शाम तक मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र पर बनी हुई थी. महिला और पुरुष वोटर बड़ी संख्या में लाइनों में खड़े होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.लेकिन इस दौरान कोरबा शहर के एक पोलिंग बूथ से फर्जी मतदान की खबर भी आई है.

CG Election 2023
कोरबा में फर्जी मतदान का मामला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 8:38 PM IST

महिला का वोट किसी और ने डाला

कोरबा : कोरबा विधानसभा से फर्जी मतदान की खबर सामने आई है. जिसके कारण शहर के एक मतदान केंद्र में महिला अपना वोट नहीं डाल सकी. महिला जब अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची, लंबी कतार के बाद उसका नंबर आया.लेकिन जैसे ही महिला ने अपना वोटर क्रमांक पीठासीन अधिकारी को दिखाया तो पता चला कि उसके नाम का वोट डाला जा चुका है.

निर्वाचन आयोग से हुई शिकायत :महिला ने इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है.इस दौरान महिला ने कहा कि उसके बिना पहचान और अनुमति के कैसे कोई किसी दूसरे का वोट डाल सकता है.मेरा वोट किसी और ने डाल दिया है. यह सीधे-सीधे फर्जी मतदान का मामला है.

कहां का है मामला ? :यह मामला कोरबा विधानसभा क्षेत्र के शहरी मतदान केंद्र प्राथमिक शाला डिंगापुर का है. जहां रंजना तिवारी नाम की महिला अपना वोट नहीं डाल सकी. रंजना की बेटी चंचल ने बताया कि मेरी मां लाइन में लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रही थी. लेकिन जब वो पहुंची तो उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया था. हस्ताक्षर की जगह अंगूठा लगा हुआ था.

''अधिकारी ने बताया कि उनके नाम का वोट डाला जा चुका है. जब व्यक्ति सामने खड़ा है तो वोट किसने डाल दिया? यह बड़ा प्रश्न चिन्ह है. मतदाता परिचय पत्र से वोट डालने वाले व्यक्ति का मिलान क्यों नहीं किया गया, उनके नंबर भी अलग-अलग हैं. ऐसा कैसे हो सकता है कि मेरी मां के नाम पर किसी और ने वोट दे दिया.'' चंचल तिवारी, पीड़ित की बेटी

मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी नक्सलियों का उत्पात, कांकेर में मोबाइल टावर जनरेटर में लगाई आग
छत्तीसगढ़ में दिग्गजों ने डाले वोट, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम बघेल ने की वोटिंग, डिप्टी सीएम सिंहदेव ने अंबिकापुर में डाले वोट


अफसरों ने कही जांच की बात:मौके पर मौजूद पीठासीन अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई. उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कही है. लेकिन इन सब में मतदान की आपाधापी के बीच महिला अपना मतदान नहीं कर सकी. उनके नाम का वोट किसी और ने डाल दिया था.जो कहीं ना कहीं मतदान दल की लापरवाही को सामने लाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details