कोरबा:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने डीएमएफ के मुद्दे पर जिले के तमाम संबंधित अधिकारियों की बैठक ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रविवार तक लिस्ट जारी करवने की बात कही.
छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगा रंगदारी राज: भूपेश बघेल - korba updated news
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कोरबा प्रवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां कानून का राज रहेगा, वहां कोई रंगदारी नहीं कर सकता.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
दरअसल, इससे पहले बैठक में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विरोध के बाद डीएमएफ लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां कानून का राज रहेगा वहां कोई रंगदारी नहीं कर सकता.
कांग्रेस नेताओं का ऑडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने सख्ती दिखाते हुए रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.