छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : साल और सागौन के वृक्षों को रोग से कैसे बचाएं, विशेषज्ञों ने दी ट्रेनिंग - korba Experts training

साल और सागौन के पेड़ों को रोग से बचाने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने वन अमले को ट्रेनिंग दी. इसके साथ ही साल और सागौन वृक्ष में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया.

वन अमले को विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण
वन अमले को विशेषज्ञों ने दिया प्रशिक्षण

By

Published : Dec 16, 2020, 5:04 PM IST

कोरबा : कोरबा के जंगलों में साल और सागौन के वृक्ष को बीमारियों से बचाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण उष्ण कटिबंधीय वन शोध संस्थान जबलपुर के विशेषज्ञों ने आयोजित किया था. साल वृक्ष पर होने वाले बोरर अटैक के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही सागौन वृक्ष में होने वाली स्केलेटनाइजर और लीफ डेफोलियेटर बीमारियों के बारे में भी बताया गया.

साल वृक्ष में लगने वाले साल बोरर का प्रकोप जून-जुलाई के महीने मे देखने को मिलता है. यह समय इन कीड़ों के पनपने के लिए बहुत ही अनुकूल होता है. प्रशिक्षण में बताया गया कि वृक्षों को बीमारियों से बचाने के लिए समय पर उपचार कर प्रकोप को कम किया जा सकता है.

पढ़ें : जनघोषणा पत्र में किए वादे निभाएगी सरकार, स्वास्थ्य विभाग में कई चुनौतियां: सिंहदेव

बताए गए उपाय

  • रोग ग्रस्त पेड़ो को काटकर अलग करना चाहिए.
  • केमिकल से इलाज किया जा सकता है.

टीम रही मौजूद

इस प्रशिक्षण में डॉ. पवन राणा, आरके मालवीय, हेनरी थॉमस मौजूद रहे. इसके आलावा वन मंडलाधिकारी कोरबा एन गुरुनाथन, उप वन मंडलाधिकारी दक्षिण कोरबा के साथ ही समस्त वन मंडल स्टाफ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details