कोरबा:भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर रविवार को कोरबा जिला युकां के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया की अध्यक्षता में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. युवक कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कोसाबाड़ी शास्त्री चौक में संपन्न हुआ.
शपथ कार्यक्रम में युवाओं को सत्य निष्ठा, रीति-नीति और सामाजिक बुराईयों से दूर रहने और सद्भावना के प्रचार-प्रसार के लिए शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर पूर्व युकां अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि हम त्याग, न्याय, शांति-धर्म, विज्ञान, समृद्धि की ओर सत्य के रास्ते पर चलेंगे.
'रोजगार दो' अभियान का भी शंखनाद
जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि हम युवक कांग्रेस की रीति-नीति के प्रति हमेशा सत्य निष्ठा के साथ सभी नियमों का पालन करेंगे और एक अच्छे समाज की स्थापना करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन से युवक कांग्रेस के निर्देशानुसार 'रोजगार दो' अभियान का भी शंखनाद विभिन्न चरणों में किया जाएगा और केंद्र की युवा विरोधी नीतियों से जनता को जागरूक किया जाएगा.