छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: यूथ कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन, दिलाई गई शपथ - यूथ कांग्रेस स्थापना दिवस

युवक कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोरबा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई.

Korba District Youth Congress
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ

By

Published : Aug 10, 2020, 11:56 AM IST

कोरबा:भारतीय युवक कांग्रेस के निर्देश पर रविवार को कोरबा जिला युकां के जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया की अध्यक्षता में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. युवक कांग्रेस के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कोसाबाड़ी शास्त्री चौक में संपन्न हुआ.

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दिलाई गई शपथ

शपथ कार्यक्रम में युवाओं को सत्य निष्ठा, रीति-नीति और सामाजिक बुराईयों से दूर रहने और सद्भावना के प्रचार-प्रसार के लिए शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर पूर्व युकां अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई कि हम त्याग, न्याय, शांति-धर्म, विज्ञान, समृद्धि की ओर सत्य के रास्ते पर चलेंगे.

युवाओं ने किया वृक्षारोपण

'रोजगार दो' अभियान का भी शंखनाद

जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि हम युवक कांग्रेस की रीति-नीति के प्रति हमेशा सत्य निष्ठा के साथ सभी नियमों का पालन करेंगे और एक अच्छे समाज की स्थापना करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि आज के दिन से युवक कांग्रेस के निर्देशानुसार 'रोजगार दो' अभियान का भी शंखनाद विभिन्न चरणों में किया जाएगा और केंद्र की युवा विरोधी नीतियों से जनता को जागरूक किया जाएगा.

कई कार्यकर्ता रहे उपस्थित

इस मौके पर जिला महासचिव शहजाद आलम, बाकीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास, सूरज यादव, बलदेव सोनी सहित बड़ी संख्या में अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

जिले के अन्य जगहों पर भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन

वहीं युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव फिरोज अहमद के नेतृत्व में कोरबा के घंटाघर चौक पर मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया गया. बता दें कि मोदी सरकार ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. दर्री में भी अखिल भारतीय युवक कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस जिला सचिव विवेक श्रीवास (दर्री) के नेतृत्व में एचटीपीएस कॉलोनी कैलाश विहार शिव मंदिर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details