छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Exclusive: 10 रुपए में 1 किलो चिकन! वोट के लिए दे रहे प्रलोभन

दुकानदार को एक खास सीरीज का 10 रुपए का नोट देने पर ग्राहक को 1 किलो चिकन दिया जा रहा है जबकी बाजार में इन दिनों चिकन के दाम 150 रुपए प्रति किलो है. ETV भारत को जब इस बारे में जानकारी लगी, तो हमने हकीकत से पर्दा हटाने की ठानी और हम दुकान पर पहुंचे.

etv bharat sting operation of korba election promotions in chicken shop
कोरबा के चुनावी चिकन का सुनिए स्टिंग

By

Published : Dec 20, 2019, 9:31 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 11:07 PM IST

कोरबा: खास सीरीज का 10 का नोट लाओ और बदले में एक किलो चिकन ले जाओ... आपके मुंह में भी पानी आ गया होगा... क्या आप भी यही सोच रहे हैं कि भला इतनी महंगाई में ऐसी दरियादिली कोई क्यों दिखा रहा है, तो हम आपको बता दें की भैया मौसम चुनावी है और इस सीजन में ऐसे लुभावने ऑफर्स आते ही रहते हैं.

कोरबा के चुनावी चिकन का सुनिए स्टिंग

मामला कोरबा जिले का है, यहां मौजूद एक चिकन शॉप में इन दिनों ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है, जिसकी वजह यहां चल रही एक अनोखी स्कीम है. दरअसल दुकानदार को एक खास सीरीज का 10 रुपए का नोट देने पर ग्राहक को 1 किलो चिकन दिया जा रहा है, जबकी बाजार में इन दिनों चिकन के दाम 150 रुपये प्रति किलो चल रहा है. ETV भारत की टीम को जब इस बारे में जानकारी लगी, तो हमने हकीकत से पर्दा हटाने की ठानी और हम दुकान पर पहुंचे. जब हमने दुकानकार से 10 के नोट के बदले 1 किलो चिकन देने की स्कीम के बारे में पूछा इस दौरान क्या बातचीत हुई आप भी पढ़िए.

रिपोर्टर- इस 10 का नोट में चिकन मिलेगा?

दुकानदार- इस नोट में नहीं मिल पाएगा, आपको बेवकूफ बनाया गया है, किसी भी नोट में चिकन नहीं मिलता.

रिपोर्टर- इस नोट में नहीं मिलेगा तो फिर किस नोट पर मिलेगा?
दुकानदार- जिस नोट को हमने पैसे ले कर दिया है, केवल उसी नोट पर चिकन मिलेगा.

रिपोर्टर- एक नोट के बदले कितना चिकन दे रहे हैं?
दुकानदार- आप पहले नोट लेकर आ जाओ, जितना भी देना होगा हम दे देंगे.

रिपोर्टर- लेकिन कितना देंगे ये तो बता दीजिए?
दुकानदार- 10 के नोट के बदले 1 किलो देंगे पहले नोट ले आओ.

ग्राहक ने इस तरह का बताया, इन्हें 2 किलो चिकन चाहिए-

रिपोर्टर- नोट मिल गया है ना?
ग्राहक- नोट तो मिल गया है, क्या इसके बदले 2 किलो मिल सकता है?

रिपोर्टर- मुझे तो 1 किलो का ही कहा गया है, दिखाइए नोट कौन सी सीरीज का है?
ग्राहक- डबल 8 सीरीज वाला नोट है, 1 किलो मिलेगा ऐसा बताया गया है। अगर मैं कुछ पैसे ऊपर से दे दूं, तो क्या 2 किलो मिल सकता है?

रिपोर्टर- इस तरह की व्यवस्था के बारे में तो मुझे पता नहीं है आप पता कर लीजिये?
ग्राहक- ठीक है पूछता हूं, मुझे किलो ही बताया गया है.

लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं को मतदान के लिए किसी भी तरह का प्रलोभन देना नियम के खिलाफ है, लेकिन प्रत्याशी हर नियम का तोड़ निकाल लेते हैं. ऐसे में जरूरत है कि निर्वाचन आयोग नियम तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि कोई दोबारा कानून तोड़ने की हिमाकत न करे.

Last Updated : Dec 20, 2019, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details