छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी राशि में गड़बड़ी का मामला : कलेक्टर की सख्ती के बाद सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक निलंबित - Latest Korba news

Bank branch manager suspended in Korba: धान खरीदी की राशी में गड़बड़ी मामले में कलेक्टर रानू साहू की सख्ती के बाद सहकारी बैंक के सीईओ ने शाखा प्रबंधक को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.

Case of discrepancy in the amount of paddy purchase
धान खरीदी राशी में गड़बड़ी का मामला

By

Published : Jan 22, 2022, 8:29 PM IST

कोरबा:जिला सहकारी बैंक में किसानों को अपने ही खाते से राशि निकालने में अव्यवस्था और वसूली का शिकार होना पड़ा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. ईटीवी भारत की खबर को आधार बनाते हुए जांच की गई, दोष सिद्ध होते ही सहकारी बैंक बिलासपुर के सीईओ ने प्रभारी शाखा प्रबंधक अजय साहू को निलंबित कर दिया है.

कलेक्टर की अनुशंसा पर कार्रवाई

कलेक्टर की अनुशंसा पर बैंक के सीईओ ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. जिला सहकारी बैंक कोरबा में किसानों के माध्यम से अपने ही खातों से राशि निकालने में असुविधा और नियम विरुद्ध राशि वसूली की शिकायत मिली थी. कलेक्टर ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराई थी. जांच के बाद शाखा प्रबंधक अजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है.अजय साहू का मूल पद सहायक लेखापाल का है. वो कोरबा सहकारी बैंक में प्रभारी शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. निलंबन अवधि में अजय साहू का मुख्यालय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर नियत किया गया है.

यह भी पढ़ेंःPaddy procurement extended in Chhattisgarh: एक सप्ताह बढ़ाई गयी धान खरीदी की तारीख

राशि आहरण की मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात

कलेक्टर रानू साहू ने किसानों की सहूलियत के लिए जिला सहकारी बैंक की सभी छह शाखाओं में राशि आहरण की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए हैं. सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में दिनवार अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. हफ्ते में कम से कम एक दिन तहसीलदार स्तर के अधिकारी भी सहकारी बैंकों की शाखाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान अधिकारी बैंकों में लेनदेन के ग्राहकों के बीच कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराने की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ले रहे हैं. किसी भी तरह की अवैध वसूली या अव्यवस्था पर नोडल अधिकारी निगरानी रख रहे हैं.

आगे भी कठोर कार्रवाई की चेतावनी

कलेक्टर रानू साहू ने बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों को सख्त हिदायत भी दी है कि किसानों के खातों से उन्हीं की राशि आहरण में अनियमितता, लापरवाही या वसूली जैसी शिकायतों पर जांच कर कठोर कार्रवाई की जायेगी. कलेक्टर ने जिले के किसानों को भी सलाह दी है कि वे बैंक से राशि आहरण के लिए किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त राशि किसी भी व्यक्ति को न दें. बैंक से राशि आहरण के बाद बैंक काउंटर पर ही सावधानी से गिनकर पूरी राशि मिलने की तकसीद करें. राशि कम होने पर तत्काल कैशियर या बैंक मैंनेजर से शिकायत कर पूरी राशि प्राप्त करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details