कोरबा: पावर प्लांट से उत्सर्जित राख(Fly ash) को बिना अनुमति के सार्वजनिक स्थानों पर फेंके जाने के मामले में पर्यावरण संरक्षण मंडल, कोरबा ने बालको को नोटिस जारी किया है. बालको के अधीन कार्यरत एक निजी ठेका कंपनी ये काम कर रही है. लापरवाही पूर्वक राख फेंकने और पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
फ्लाई ऐश डंप करने को लेकर बालको को नोटिस
बिना अनुमति के राख डंप करने को लेकर पर्यावरण विभाग ने बालको को नोटिस जारी कर इसे वापस उठाने या राख को मिट्टी से पाटने के निर्देश जारी किए हैं. जिस पर काम शुरू कर दिया गया है. पर्यावरण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी आरआर सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर काम शुरू भी किया गया है.वर्तमान में शहर में रिस्दी चौक, गेरवा घाट, राताखार सहित शहर के लगभग 14 स्थानों पर बिना अनुमति के राख डंप किया गया है.