छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba: कोरबा में इंजीनियरिंग छात्र ने डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या - थाना प्रभारी कुसमुंडा

कोरबा में कुसमुंडा से कोयला खदान तक जाने वाली रेल पटरी पर कूदकर एक इंजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली. परिजनों के अनुसार छात्र पढ़ाई के कारण डिप्रेशन में चला गया था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली.suicide in Korba due to depression

Student commits suicide due to depression
छात्र ने डिप्रेशन में आकर की आत्महत्या

By

Published : Apr 17, 2023, 11:04 PM IST

कोरबा: आज के दौर में हर क्षेत्र में खुद को आगे करने की होड़ के कारण लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. खासकर छात्रों में पढ़ाई को लेकर ज्यादा ये बीमारी देखी जा रही है. इस बीच कोरबा में एक 19 साल के इंजीनियर के छात्र ने आत्महत्या कर लिया. रामसागर पारा का रहने वाला ये डिप्रेशन में चला गया था. छात्र का नाम अमन भार्गव (19) है.

रेल की पटरी पर दी जान: दरअसल, 19 साल के युवा अमन भार्गव इंजीनियर बनना चाहता था. अमन जेईई की तैयारी कर रहा था. वह एक काबिल इंजीनियर बनना चाहता था. इसे लेकर वह इतना अधिक गंभीर हो गया कि वह डिप्रेशन में चला गया. परिजनों की मानें तो वह पिछले 10 दिनों से वो काफी गुमसुम था. आखिरकार कुसमुंडा से कोयला खदान तक जाने वाली रेल पटरी पर अमन ने अपनी जान दे दी. ट्रेन से सिर कटने की वजह से अमन की मौके पर ही मौत हो गई.

1 दिन पहले निकला था घर से:परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही अमन सुबह 5 बजे घर से निकला था. जब 7 बजे तक नहीं लौटा तब आसपास पूछताछ शुरू की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद देर शाम अमन की मौत का पता चला. अमन पिछले कुछ माह से पढ़ाई को लेकर काफी परेशान था. वो गुमसुम रहने लगा था.

यह भी पढ़ें:Raipur : सरोना में मिला युवक का शव, मौत का खुलासा नहीं

पढ़ाई के दबाव में आत्महत्या:कुसमुंडा खदान के अंदर साइलो तक जाने वाली रेल पटरी पर अमन का शव पाया गया है. पुलिस ने अमन के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.

थाना प्रभारी का बयान: थाना प्रभारी कुसमुंडा कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि "सोशल मीडिया के जरिये युवक की तस्वीर हर संभव स्थानों में भेजी गई थी. इसके बाद देर शाम उसकी शिनाख्त हो सकी. परिजनों से की गई पूछताछ और परिस्थितियों के आधार पर मामला आत्महत्या का लग रहा है. युवक अपनी पढ़ाई को लेकर काफी परेशान था. वह इंजीनियर बनना चाहता था. इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया. हम जांच कर रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details