कोरबा: आज के दौर में हर क्षेत्र में खुद को आगे करने की होड़ के कारण लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं. खासकर छात्रों में पढ़ाई को लेकर ज्यादा ये बीमारी देखी जा रही है. इस बीच कोरबा में एक 19 साल के इंजीनियर के छात्र ने आत्महत्या कर लिया. रामसागर पारा का रहने वाला ये डिप्रेशन में चला गया था. छात्र का नाम अमन भार्गव (19) है.
रेल की पटरी पर दी जान: दरअसल, 19 साल के युवा अमन भार्गव इंजीनियर बनना चाहता था. अमन जेईई की तैयारी कर रहा था. वह एक काबिल इंजीनियर बनना चाहता था. इसे लेकर वह इतना अधिक गंभीर हो गया कि वह डिप्रेशन में चला गया. परिजनों की मानें तो वह पिछले 10 दिनों से वो काफी गुमसुम था. आखिरकार कुसमुंडा से कोयला खदान तक जाने वाली रेल पटरी पर अमन ने अपनी जान दे दी. ट्रेन से सिर कटने की वजह से अमन की मौके पर ही मौत हो गई.
1 दिन पहले निकला था घर से:परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही अमन सुबह 5 बजे घर से निकला था. जब 7 बजे तक नहीं लौटा तब आसपास पूछताछ शुरू की गई. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद देर शाम अमन की मौत का पता चला. अमन पिछले कुछ माह से पढ़ाई को लेकर काफी परेशान था. वो गुमसुम रहने लगा था.