छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ा इंजीनियर - कोरबा में शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ा इंजीनियर

कोरबा में पानी की टंकी पर चढ़ कर इंजीनियर ने सिविल विभाग के प्रोजेक्ट प्रभारी आलोक कुमार के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. मामले में काफी समझाइश के बाद इंजीनियर को टंकी से नीचे उतार लिया गया है. (mounted on water tank in Sholay style in Korba )

Engineer mounted on water tank
पानी की टंकी पर चढ़ा इंजीनियर

By

Published : May 29, 2022, 8:37 PM IST

कोरबा:कोरबा में एसईसीएल के दीपका कोयला खदान के सिविल विभाग के इंजीनियर एनके तिवारी जब फिल्म शोले स्टाइल में पानी के टंकी पर चढ़ गए तो सबका पसीना छूट (mounted on water tank in Sholay style in Korba ) गया. तिवारी ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारी उन्हें कमीशन के नाम पर प्रताड़ित करते हैं. इससे तंग आकर वो टंकी के ऊपर से कूदना चाहता है.

कोरबा में शोले स्टाइल में पानी की टंकी पर चढ़ा इंजीनियर

इस घटना से सभी स्तब्ध रह गए. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम भी आई, काफी मशक्कत के बाद तिवारी को नीचे उतारा गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दफ्तर का अंदरूनी है आपस में सुलझ जाएगा.

काफी देर तक होता रहा हंगामा :कोरबा जिले के दीपका प्रोजेक्ट ऑफिस में रविवार की दोपहर तब हड़कंप मच गया जब एसईसीएल के दीपका विस्तार परियोजना के सिविल विभाग में पदस्थ इंजीनियर नंदकिशोर तिवारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने सिविल विभाग के प्रोजेक्ट प्रभारी आलोक कुमार के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिविल विभाग के ही इंजीनियर चीफ इंजीनियर आलोक कुमार के साथ विगत 2 वर्षों से किसी काम को लेकर के विवाद चल रहा था. जो कि इतना बढ़ गया कि नंदकिशोर तिवारी पानी की टंकी पर चढ़ गए और कहने लगे कि "मैं मानसिक रूप से 2 साल से प्रताड़ित हूं, आलोक कुमार हर काम का कमीशन लेते हैं. जब मैं काम के लिए कहता हूं, तो मुझे ठेकेदारों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. जब तक जीएम मौके पर नहीं आएंगे मैं टंकी से नीचे नहीं उतरूंगा."

समझाइश के बाद उतरा इंजीनियर:इस हंगामे के बीच दीपिका प्रोजेक्ट जीएम शशांक देवांगन मौके पर पहुंचे. अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. काफी मान मनौव्वल के बाद इंजीनियर नंदकिशोर तिवारी को सकुशल नीचे उतारा गया. उनकी समस्या ऑफिस पहुंचकर सुनी जाएगी ऐसा कह कर अधिकारी उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा कर दीपका एरिया के कार्यालय ले गए.

अधिकारी ने कहा, आपस में सुलझाएंगे मामला: इस विषय में दीपका थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर करमु साय पैकरा का कहना है, "कर्मचारी को नीचे उतार लिया गया है. वह टंकी पर क्यों चढ़ा था और क्या वजह थी? इस बारे में एसईसीएल के अधिकारी ही बता पाएंगे. कर्मचारी अपने विभागीय मसले को लेकर क्षुब्ध हैं. अधिकारियों ने मामला आपस में सुलझा लेने की बात कही गई है. इसमें कोई अपराध नहीं बनता. इसलिए मामला दर्ज नहीं किया है."

यह भी पढ़ें:कोरबा में डीजल माफिया का कोहराम, जवानों को बस....कुचल ही दिया था

घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा:कोरबा में इन दिनों कोयला और डीजल चोरी सुर्खियों में है. अब एक इंजीनियर स्तर के अधिकारी का पानी की टंकी पर चढ़ जाना.. और अपने उच्च अधिकारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाना... क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details