कोरबा:कोरबा में एसईसीएल के दीपका कोयला खदान के सिविल विभाग के इंजीनियर एनके तिवारी जब फिल्म शोले स्टाइल में पानी के टंकी पर चढ़ गए तो सबका पसीना छूट (mounted on water tank in Sholay style in Korba ) गया. तिवारी ने आरोप लगाया कि उच्चाधिकारी उन्हें कमीशन के नाम पर प्रताड़ित करते हैं. इससे तंग आकर वो टंकी के ऊपर से कूदना चाहता है.
इस घटना से सभी स्तब्ध रह गए. आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम भी आई, काफी मशक्कत के बाद तिवारी को नीचे उतारा गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. मामले में पुलिस का कहना है कि मामला दफ्तर का अंदरूनी है आपस में सुलझ जाएगा.
काफी देर तक होता रहा हंगामा :कोरबा जिले के दीपका प्रोजेक्ट ऑफिस में रविवार की दोपहर तब हड़कंप मच गया जब एसईसीएल के दीपका विस्तार परियोजना के सिविल विभाग में पदस्थ इंजीनियर नंदकिशोर तिवारी पानी की टंकी पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने सिविल विभाग के प्रोजेक्ट प्रभारी आलोक कुमार के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सिविल विभाग के ही इंजीनियर चीफ इंजीनियर आलोक कुमार के साथ विगत 2 वर्षों से किसी काम को लेकर के विवाद चल रहा था. जो कि इतना बढ़ गया कि नंदकिशोर तिवारी पानी की टंकी पर चढ़ गए और कहने लगे कि "मैं मानसिक रूप से 2 साल से प्रताड़ित हूं, आलोक कुमार हर काम का कमीशन लेते हैं. जब मैं काम के लिए कहता हूं, तो मुझे ठेकेदारों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है. जब तक जीएम मौके पर नहीं आएंगे मैं टंकी से नीचे नहीं उतरूंगा."