छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा के पीजी कॉलेज में रोजगार मेला का आयोजन, 337 पदों पर हुई भर्ती - korba PG College

कोरबा के पीजी कॉलेज (PG Colleges in Korba) में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें 16 अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें से 12 ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जबकि रोजगार मेले में करीब 500 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था. जिनमें से इंटरव्यू और काउंसलिंग के बाद उनका चयन भी किया गया है.

employment fair
रोजगार मेला

By

Published : Sep 17, 2021, 3:58 PM IST

कोरबा:जिले के पीजी कॉलेज (PG College) में गुरुवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कॉलेज के कैंपस में युवाओं को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार कार्यालय और कॉलेज के संयुक्त प्रयास से रोजगार मेला लगाया गया था. जहां 16 अलग-अलग प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें से 12 ने ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विभाग का दावा है कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे

337 युवाओं को मिली नौकीर

5 करोड़ रुपये से होगा सीतामढ़ी हरचौक का विकास, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

337 विभिन्न पदों के लिए भर्ती
रोजगार मेले में बजाज फाइनेंस, कृष्णा हॉस्पिटल, तिरुपति ऑटो मोबाइल सहित अन्य कंपनियों को बुलाया गया था. रोजगार कार्यालय की ओर से छोटे स्तर पर युवाओं को पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब उपलब्ध कराने के लिए यह कैंप लगाया गया था. सभी कंपनियों को मिलाकर कुल 337 पदों पर युवाओं की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ. रोजगार अधिकारी की मानें तो इनमें से अधिकतर पदों पर युवाओं का चयन किया गया है. रोजगार मेले में करीब 500 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया था. जिनमें से इंटरव्यू और काउंसलिंग के बाद उनका चयन भी किया गया है.

ज्यादातर पद मार्केटिंग से जुड़े
आमतौर पर इस तरह के रोजगार मेलों में महज औपचारिकता पूरी करने के लिए रोजगार दिलाने के वायदे किए जाते हैं. जहां कई पद ऐसे होते हैं. जिन पर नियुक्त होकर युवा काम नहीं करना चाहते. ज्यादातर पद मार्केटिंग वाले होते हैं, जिससे युवा परहेज करते हैं. हालांकि फिर भी रोजगार कार्यालय और कॉलेज की ओर से युवाओं को रोजगार के उपलब्ध कराने के लिए एक प्रयास जरूर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details