छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती पर अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ - राजीव गांधी की 76वीं जयंती

कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में राजीव गांधी के 76वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली.

76th birth anniversary of Rajiv Gandhi
अधिकारी कर्मचारियों ने ली शपथ

By

Published : Aug 20, 2020, 5:57 PM IST

कोरबा:भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 76वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में कलेक्टोरेट परिसर में मनाया गया. इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों ने भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए शपथ ली.

एडीएम संजय अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाई और राजीव गांधी के आदर्शों और विकासपरक सोच से अवगत कराया. अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा, वह जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना देश की सभी नागरिकों के लिए भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए काम करेंगे. सभी ने हिंसा का सहारा लिए बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की भी प्रतिज्ञा ली.

कोरबा में 'राजीव भवन' का शिलान्यास

पूरे देश में कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है. इस अवसर पर गुरुवार को 22 जिलों में कांग्रेस कार्यालय 'राजीव भवन' का एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास से इसका शिलान्यास किया. कोरबा में भी डीडीएम रोड पर 'राजीव भवन' (कांग्रेस कार्यालय) के शिलान्यास का कार्यक्रम रखा गया था, जहां जिला कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारी सहित सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

सभी जिलों में मनाया जा रहा है सद्भावना दिवस

बता दें, प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मना रही है और उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस दौरान कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details