कोरबा:करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों के झुंड घूम रहा है. इसका पता वन विभाग को हाथियों पर लगे कॉलर आईडी से चला है. वहीं हाथियों को कॉलर आईडी के जारिए लोकेट किया जा रहा है. जबकि वन विभाग की टीम को अलर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि गणेश हाथी की लोकेशन पर कलर आईडी के माध्यम से लगातार निगाह रखी जा रही है. सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार कश्यप ने बताया कि 'झुंड वाले हाथी 39 है और लोनार गणेश नाम का हाथी एक है. जिनका लोकेशन बिट नंबर 1147 है'.
करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों ने मचाया उत्पात