कोरबा:जिले में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. जंगली हाथियों के झुंड ने एक 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला को कुचल दिया. पसान वन क्षेत्रके अंतर्गत पंगावा ग्राम पंचायत में सोन कुंवर पर हाथियों ने उस समय हमला किया, जब वह अपने घर के अंदर सो रही थी. लगभग 42 हाथियों का एक झुंड दिन के तड़के गांव के करीब पहाड़ी पर बसी बस्ती बैगापारा में भटक गया. इनमें से कुछ हाथी पीड़ित के घर में घुस गए और एक कमरे में रखे बाजरे को खाने लगे. परिवार के अन्य सदस्य घर से भागने में सफल रहे, लेकिन उसी कमरे में सो रही कुंवर की कुचलकर मौत हो गई.
कोरबा में हाथियों का आतंक:कोरबा में हाथियों का आतंक नहीं थम रहा है. रविवार को कटघोरा वनमंडल के ही चोटिया कोयला खदान के डंपिंग एरिया में हाथी के हमले में दो महिलाओं की मौत हो गई और एक पुरुष घायल हो गया. कटघोरा वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कुमार निशांत ने कहा कि पसान वन क्षेत्र मृतक के परिजनों को 25,000 रुपये की राहत राशि दी गई है, जबकि बाकी मुआवजा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दी जाएगी. हाथियों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए वन कर्मियों को तैनात किया गया है.